CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब 21 एक्टिव केस,एम्स में चल रहा इलाज,अब तक 10 मरीज डिस्चार्ज,देखे जिलेवार रिपोर्ट

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोनावायरस के कुल 3945 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच की गई है। अब तक 3856 के परिणाम नेगेटिव मिले हैं और 58 की जांच जारी है। एम्स रायपुर में कल 8 मरीज उपचाररत थे।आज रात्रि से अब तक कटघोरा के 13 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इस तरह वर्तमान में एम्स में कुल 21 मरीज का उपचार चल रहा है। वहीं 76927 व्यक्ति होम कैंटीन में है जो भी व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन में है वह सख्ती से इसका पालन करें। पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।भारत में वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण से 31 राज्य प्रभावित है जिसमें 8356 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 273 मौत हो चुकी है।who की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में अब तक कुल 1610909 व्यक्ति संक्रमित है और अभी तक कुल 99690 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी है।दुर्ग संभाग के दुर्ग में अब तक 551 सैंपल लिए गए जिसमें 550 की रिपोर्ट नेगेटिव थी और एक पॉजिटिव केस मिला था जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।राजनांदगांव में 148 सैंपल लिए गए 147 की रिपोर्ट नेगेटिव थी एक पॉजिटिव केस मिला था जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। बालोद में 48 सैंपल लिए गए 48 की रिपोर्ट नेगेटिव है। बेमेतरा में 38 सैंपल लिए गए 38 की रिपोर्ट नेगेटिव है। कवर्धा में 40 सैंपल लिए गए 40 की रिपोर्ट नेगेटिव है।

रायपुर संभाग के रायपुर में 1397 सैंपल लिए गए जिसमें 1392 की रिपोर्ट नेगेटिव है 5पॉजिटिव केस मिले थे पांचों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। धमतरी में 72 सैंपल लिए गए 72 की रिपोर्ट नेगेटिव है। बलौदा बाजार भाटापारा में 74 सेम्पल लिए गए 74 की रिपोर्ट नेगेटिव है।महासमुंद में 42 सैंपल लिए गए 42 की रिपोर्ट नेगेटिव है। गरियाबंद जिले में 17 सैंपल लिए गए सभी 17 की रिपोर्ट नेगेटिव है।

बिलासपुर जिले के बिलासपुर में 345 सैंपल लिए गए 343 की रिपोर्ट नेगेटिव आई,एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है,एक कि रिपोर्ट आना बाकी है।रायगढ़ जिले में 122 सैंपल लिए गए 116 की रिपोर्ट नेगेटिव है और 6 सैंपल की जांच अभी नहीं हुई है। कोरबा में 360 सैंपल लिए गए 335 की रिपोर्ट नेगेटिव आई,23 केस पॉजिटिव मिले थे जिसमें 2 मरीजों की छुट्टी हो गई और टोटल एक्टिव केस की संख्या 21 है,दो रिपोर्ट का इंतजार है। जांजगीर-चांपा में 47 सैंपल लिए गए सभी 47 की रिपोर्ट नेगेटिव है। मुंगेली में 9 सैंपल लिए गए सभी नौ की रिपोर्ट नेगेटिव है।गौरेला पेंड्रा मरवाही में 13 सैंपल लिए गए 13 की रिपोर्ट नेगेटिव है।

सरगुजा संभाग के सरगुजा में 49 सैंपल लिए गए 48 की रिपोर्ट नेगेटिव है और एक रिपोर्ट का इंतजार है। कोरिया जिले में 46 सैंपल लिए गए,34 की रिपोर्ट रिपोर्ट नेगेटिव है और 12 रिपोर्ट का इंतजार है। सूरजपुर में 69 सैंपल लिए गए 66 की रिपोर्ट नेगेटिव है तीन रिपोर्ट का इंतजार है। बलरामपुर में 37 सैंपल लिए गए सभी 37 की रिपोर्ट नेगेटिव है।जशपुर में 29 सैंपल लिए गए सभी 29 की रिपोर्ट नेगेटिव है।

बस्तर संभाग के जगदलपुर में 188 सैंपल लिए गए 164 रिपोर्ट नेगेटिव है और 24 का इंतजार है।कोंडागांव में 36 सैंपल लिए गए जिसमें 35 की रिपोर्ट नेगेटिव है और एक रिपोर्ट का इंतजार है।दंतेवाड़ा में 31सैंपल लिया गया सभी 31 की रिपोर्ट नेगेटिव है। सुकमा में 12 सैंपल लिए गए सभी 12 की रिपोर्ट नेगेटिव है। कांकेर में 50 सैंपल लिए गए जिसमें 47 की रिपोर्ट नेगेटिव है 3 रिपोर्ट का इंतजार है। नारायणपुर में 11 सैंपल लिए गए 6 की रिपोर्ट नेगेटिव है और 5 सैंपल का इंतजार है। बीजापुर में 10 सैंपल लिए गए 10 की रिपोर्ट नेगेटिव है। अन्य राज्यों से 54 सैंपल लिए गए सभी 54 की रिपोर्ट नेगेटिव है।

इस प्रकार छत्तीसगढ़ में अब तक 10 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक कुल 3945 सैंपल लिए गए जिसमें 3856 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।कुल 31 पॉजिटिव मरीज मिले थे।रविवार शाम की स्थिति में एक्टिव केस की संख्या 21 है।

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close