कुल 84 टेबल पर होगा मतगणना का काम…अधिकारियों को सख्त निर्देश…मोबाइल के साथ नहीं दिया जाएगा किसी को प्रवेश

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—मल्टीपरपज स्कूल में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर मतगणना कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अग्रवाल और मास्टर ट्रेनर नेर बताया कि मतगणना का काम विधानसभार 14 टेबल में किया मतलब 6 विधानसभा के वोटों की गिनती कुल 84 टेबल पर होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 17 टेबल लगाए जाएंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को मतगणना का कार्य कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह 08 बजे से शुरू होगा।  विधानसभावार 14 टेबलों में मतगणना की जाएगी। कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गणना 84 टेबलों में होगी। डाक मतपत्रों  की गणना के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 17 टेबल लगाएं जाएंगे। मतगणना स्थल पर मोबाईल लेकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मीडियाकर्मियों को केवल मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल के साथ प्रवेश दिया जाएगा। मामले मे जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतगणना ड्यूटी में शामिल कर्मचारियों को मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान साझा किया।

           कलेक्टर और  जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने मतगणना से जुड़े दिशा निर्देशों को मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौराना साझा किया। अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि सभी ने निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करना होगा।

मास्टर ट्रेनर एमटी आलम ने मतगणना कार्य की संपूर्ण पहुलओं के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर ने मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन और अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाकमत पत्रों की गणना समेत अन्य विषयाों पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि मतगणना का कार्य करीब 500 अधिकारी-कर्मचारियों करेंगे। मतगणना स्थल पर प्रत्येक टेबल में राजपत्रित रैंक का सुपरवाइजर अधिकारी होगा  साथ में एक गणना सहायक भी होंगे। प्रत्येक टेबल में एक माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे।

मास्टर ट्रेनर ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए निर्धारित लोगों को अलग-अलग रंगों के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार ईटीपीबीएस के लिए विधानसभावार एक-एक टेबल यानी कुल 6 टेबलों में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना तारीख के एक दिन पहले  कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही टेबल की जानकारी दी जाएगी। दोनों प्रक्रियाएं ऑब्जर्वर की मौजूदगी में रैण्डेमाईजेशन के जरिए होगी।

close