covid-19 ः मेयर,सभापति सफाई कर्मियों के बीच..कहा आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी..सुरक्षा उपकरण का किया वितरण..करवाया दवा का छिड़काव

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—मेयर रामशरण यादव, सकभापति शेख नजीरुद्दीन  और एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने कोतवाली स्थित औषधालय में सफाई कर्मचारियों के बीच सुरक्षा किट का वितरण किया। इस दौरान मेयर यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने घूम कर शनिचरी मछली मार्केट, मटन मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर और मगरपारा, तालापारा में दवा का छिड़काव भी कराया।
 
              कोरोना वायरस से शहर वासियों को बचाने निगम प्रशासन भी कमर कस कर तैयार है। इसी क्रम में मेयर रामचरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला समेत अन्य जनप्रतिनिधि हर रोज की तरह शहर का सोमवार को भी निरीक्षण किया। विभिन्न जगहों पर पहुंचकर संक्रमण बचाने दवा का छिड़काव कराया।
 
          सोमवार को मेयर श्री रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने कोतवाली स्थित औषधालय में सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट मास्क, ग्लब्स,  जूता समेत विभिन्न सुरक्षा उपकरण का वितरण किया। मेयर रामशरण यादव ने सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण का उपयोग कर विभिन्न जगहों को संक्रमण रहित करने का निर्देश भी दिया।
 
      इस दौरान मेय ने कहा कि आप सभी शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाने दिन रात मेहनत कर रहे हैं। आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निगम प्रशासन की है। सभापति शेख नजीरुद्दीन ने  सफाई कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की।  मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने करीब 500 सफाई कर्मियों मे सुरक्षा किट का वितरण किया गया।
  
                    मेयर यादव ने बताया कि अब तक करीब 5 हज़ार मास्क बांटा जा चुका है। एक दो दिनों में 8 हजार से अधिक मास्क निगम कार्यालय पहुँच जाएगा। मेयर यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने शनिचरी स्थित मछली मार्केट, मटन मार्केट और  पूरे बाजार क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराया।
 
        लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर, तालापारा,मगरपारा अन्य जगहों में दवा का छिड़काव कर संक्रमण रहित कराया। यादव ने मंदिर मस्जिद और अन्य सार्वजनिक जगहों को संक्रमण रहित करने के साथ ही डोर टू डोर फॉगिंग करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त खजांची कुमार, स्वास्थ अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा  समेत निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 
 हाथ धोने लगाए गए वाश बेसिन और लिक्विड शोप
 
                 निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर सभी सुलभ शौचालयों और सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धोने के लिए लिक्विड शोप समेत वाश बेसिन की व्यवस्था की गयी है। जहां आम नागरिक हाथों को अच्छी तरह धो सकें। पोस्टर लगाकर लोगों को जानकारी भी दी जा रही है।  कमिश्नर पाण्डेय ने निर्देश दिया है कि शहर में दोनों समय सफाई करने और चिन्हांकित जगहों को संक्रमणरहित किया जाए।
Share This Article
close