Covid Cases: भारत में जेएन.1 सब-वेरिएंट के 511 केस सहित कोविड के 602 नए मामले दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

Covid Cases/नई दिल्ली/भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 602 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे बुधवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,440 हो गई है।19 मई को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में पांच लोगों की कोविड से मौत हुई – कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब से एक-एक, केरल से दो मौतों की रिपोर्ट की गई।जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 4,50,15,083 तक पहुंच गई है।

देश में कोविड के मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,371 हो गई है।

नया वेरिएंट, जेएन.1 सबवेरिएंट, ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है, केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, “2 जनवरी तक 11 राज्यों से जेएन.1 सीरीज वेरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में सब-वेरिएंट के 199 मामले सामने आए हैं। केरल में 148 मामले सामने आए हैं। गोवा से 47 मामले, गुजरात से 36 और महाराष्ट्र से 32 मामले सामने आए हैं।“

कोविड से कुल रिकवरी का आंकड़ा 4.4 करोड़ से अधिक है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में लोगों को कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।Covid Cases

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close