सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ाई से होगी कोविड जांच,विकासखण्ड स्तरीय कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम का गठन

Shri Mi
3 Min Read

बलरामपुर-कोरोना के पॉजिटिव केस विगत कुछ दिनों में जिले में मिल रहे हैं। कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए अन्य राज्यों से जिलों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का कोविड-19 जांच एवं यात्रा का विवरण लिया जाना आवश्यक है। पॉजिटिव पाये जाने पर उनको कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्वारेंटाईन किया जाना है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज, वाड्रफनगर एवं कुसमी को सीमावर्ती क्षेत्र से लगे धनवार, रामानुजगंज, सनावल तथा कोरंधा चेकपोस्ट पर संबंध खण्ड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 जांच टीम गठित करते हुए 24 घण्टे चेकपोस्ट में ड्यूटी लगाने निर्देशित किया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने विकासखण्ड स्तर पर त्रि-सदस्यीय कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम का गठन करेंगे तथा त्रि-सदस्यीय टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम का गठन कर जिला कार्यालय को अवगत कराने तथा कॉन्टेक्ट टेªसिंग टीम द्वारा प्रतिदिन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट जिला नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

अन्य देशों से हवाई/ट्रेन यात्रा कर आने वाले व्यक्तियों का जानकारी लिया जायेगा
बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है कि अन्य देशों से हवाई/ट्रेन यात्रा कर जिले में आने वाले समस्त व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, कोविड-19 जांच रिपोर्ट, टीकाकरण, जिले में आने के उपरांत कोविड-19 संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करें तथा की गई कार्यवाही को प्रतिदिवस जिला कार्यालय को अवगत कराएं। कोरोना के पॉजिटिव केस विगत कुछ दिनों से जिले में मिल रहे हैं

कोविड संक्रमण के प्रसार की संभावना के दृष्टिगत बनाएं जायेंगे क्वारेंटाईन सेन्टर
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा है कि पॉजिटिव मिले मरीज को क्वारेंटाइन किये जाने उपरांत मरीज के घर के 100 मीटर दायरे में आने वाले सभी परिवारों के सदस्यों का जांच किये जाने हेतु एक्टीव सर्विलेंस टीम गठित करने तथा कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए समस्त ग्राम पंचायतों में आइसोलेशन सेन्टर/क्वारेंटाइन सेन्टर का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने तथा चिन्हांकित किये गये सेन्टरों की सूची जिला कार्यालय को आगामी 03 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने सुनिश्चित करने को कहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close