कॉलोनियों के विकास के लिए बिजली विभाग ने घटाया Strengthening charges, क्रेडाई ने माना CM का आभार

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में कॉलोनियों के विक़ास के लिए एक हज़ार रुपए प्रति किलोवॉट की दर से Strengthening charges लिया जाएगा। क्रेडाई की लगातार मांग पर इस आशय का आदेश ज़ारी कर दिया गया है।

पिछले कई वर्षो से क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा C.S.P.D.C.L की ओल से कॉलोनियों के विकास के लिए विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में 4600 रुपये प्रति किलोवॉट के दर से Strengthening charges लिया जा रहा था और इस दर को इस वर्ष से 5000 रुपये पर करने का नोटिफिकेशन भी हो गया था। इस दर को घटाने के लिए क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा था । यहाँ तक की इस सिलसिले में C.S.P.D.C.L के चेयरमैन और मुख्यमंत्री से भी मुलाक़ात की गई । अंत में क्रेडाई के अथक प्रयासों के फल स्वरुप आज C.S.E.R.C द्वारा एक आदेश पारित किया गया है । जिसमे इस दर को कम कर 1000 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है।

क्रेडाई बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ अजय श्रीवास्तव , सचिव नसीम खान, प्रनॉय रॉय, सोहल हक़, हेमंत जिम्नांनी, प्रकाश गौलानी, किशोर गिमनानी, अनुराग शुक्ला आदि ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व इस प्रयास में लगी टीम के सदस्यों सर्वश्री आनंद सिंघानिया, विजय नथानी, रवि फतनानी, पंकज लाहोटी एवं संजय रहेजा के प्रति आभार जताया है।

close