PM Kisan Yojana: 13वीं किस्त के इंतजार में करोड़ों किसान, सामने आई Good News, आपने पढ़ी क्या?

Shri Mi
1 Min Read

PM Kisan Yojana-प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त अब तक नहीं आई है. करोड़ों किसान इंताज कर रहे हैं. अब किसानों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. सरकार लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाने वाली है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा है कि किसानों को ज्यादा लाभ मिलने वाला है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. अब इस ऐलान से पीएम किसान योजना के तहत अधिक पात्र किसानों को फायदा मिलेगा. पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या में इजाफा भी होने वाला है.

कब जारी होगी PM Kisan Yojna की 13वीं किस्त?
प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. किसान 13वीं किसान का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राशि इसी महीने उनके खाते में आ सकती है.

किसानों को हर तिमाही अब 2,000 रुपये की राशि मिल सकती है. अगर 13वीं किस्त का लाभ आप उठाना चाहते हैं तो तत्काल ईकेवाईसी करा लीजिए. पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी ऑनलाइन हो रही है. नजदीकी सहायता केंद्र पर जाकर आप ईकेवाईसी करा सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close