दीपावली में 36 सौ मेगावाट बिजली की मांग…निदेशक का दावा, विभाग के पास अनुमान से अधिक व्यवस्था

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

csebरायपुर—छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूश्न कंपनी ने बताया है कि प्रदेश में मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है। आागामी दीपावली तथा अन्य महत्वपूर्ण त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मांग का आंकलन कर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कर ली गयी है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक अंकित आनंद ने बताया कि बीते साल धनतेरस से दीपावली के बीच बिजली की मांग 3200 मेगावाॅट दर्ज गयी थी। इस साल दीपावली पर्व पर विद्युत की अधिकतम मांग 3600 मेगावाॅट का पूर्वानुमान लगाया गया है। मांग के अनुसार बिजली के देने के लिे कारगर कदम उठाये गये हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                        आनंद ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी पिछले कुछ दिनों से कोयले की कमी के संकट से जूझ रही थी। पिछले दो सप्ताह से राज्य उत्पादन कंपनी के सभी उत्पादन केन्द्रों में कोयले की आपूर्ति सामान्य हो गई है।  अस्थाई कोयला संकट को दूर कर लिया गया है। उत्पादन केन्द्रों में कोयले का समुचित भण्डारण हो चुका है। वर्तमान में उत्पादन कंपनी की सभी यूनिट अपनी क्षमता के अनुसार विद्युत का उत्पादन कर रही है।

                                          डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को बिजली की बढ़ी हुई मांग की आपूर्ति राज्य उत्पादन कंपनी से 1800 मेगावाट, केन्द्रीय उत्पादन उपक्रमों से 1100 मेगावाट और अन्य विद्युत उत्पादन  केन्द्रों से 1050 मेगावाट बिजली मिलेगी। कुल मिलाकर कुल 3950 मेगावाट बिजली की व्यवस्था कर ली गयी है। जो निश्चित रूप से आगामी दीपावली पर्व में विद्युत की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

      आनंद ने बताया कि प्रदेश के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिये प्रत्येक वितरण केन्द्र, उपसंभागों में लाईन और ट्रांसफार्मरों के संचारण और संधारण का कार्म तेजी से किया जा रहा है। दीपावली के पहले विद्युत लाईनों और ट्रांसफार्मरों के संचारण संधारण के लिये लगने वाली सभी आवश्यक सामग्री का वितरण कंपनी ने कर दिया है।

close