सोनिया गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश,और फिर….

Shri Mi
2 Min Read

पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस ने रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (CWC Meeting) बुलाई. इस बैठक में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन पर मंथन किया गया. बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.मीडिया रिपोर्ट अनुसार  कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने भाषण में कहा कि अगर पार्टी को लगता है कि उन्हें, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इस्तीफा देने चाहिए तो वे इसके लिए तैयार हैं. हालांकि सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव सहित आगामी चुनावों में चुनावी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपने विश्वास की पुष्टि की और उनसे नेतृत्व करने का अनुरोध किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया हमारा नेतृत्व करेंगी और भविष्य में पार्टी के हित के लिए कदम उठाएंगी. हम सभी को उनके नेतृत्व पर भरोसा है.

एआईसीसी गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा, सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष बनी हुई हैं. 5 राज्यों के चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा हमने चर्चा की कि चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और हमने आगामी चुनावों की तैयारियों पर बात की है.  सूत्रों के अनुसार, बैठक में एक सदस्य ने सवाल कर मजबूत लीडरशिप का मुद्दा उठाया. सदस्य ने कहा, मजबूत नेता पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं. 

मीटिंग करीब 4 घंटे तक चली. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस सीडब्ल्यूसी मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close