DA Arrears सालो से लंबित,टूट गया महंगाई भत्ते के एरियर्स का क्रम,कर्मचारियों को नुकसान

Shri Mi
3 Min Read

प्रेमनगर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश प्रचार सचिव शिक्षक नेता अजय सिंह ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि भूपेश है तो भरोसा है यह जुमला झूठ साबित होता जा रहा है। छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरों की स्थिति शासन स्तर पर मिलने वाले लाभ में मजदूरों से भी बदतर होती जा रही है| पूरे भारत देश में सबसे कम डीए छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को मिल रहा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लगातार तीन वर्षों से राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को सही ढंग से DAऔर HRA का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे पेंशनर, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षक नेता अजय सिंह ने आगे बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को सही समय पर डीए नही दे पाई। कर्मचारियों का यदि मंहगाई भत्ता लंबित रहता तो उसे अब तक कि सरकारो ने एरियर्स के रूप में उसे दिया है। क्रम टूटता नहीं था।

लेकिन इस सरकार ने जो DA का एरियर्स मिलना था उसके क्रम को ही तोड़ दिया गया है। राज्य के प्रत्येक शासकीय सेवक को 70 हजार से 5 लाख तक का नुक़सान हो चुका है, जिसका जिसकी गणना करने पर अनुमानित राशि 12897 करोड़ के आसपास होती है।

अजय सिंह ने आंकड़े बताते हुए बताया कि कर्मचारियों अधिकारियों का छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता 3 वर्ष से लंबित है।

जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3%, जनवरी 2021 से लंबित 4%, जुलाई 2021 से 3% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2022 से 3% मंहगाई भत्ता को मिलाकर 01मई 2023 तक कुल 36 माह का महंगाई भत्ता एरियर्स लंबित है।और वर्तमान में छत्तीसगढ़ जनवरी 2023 से 9% महंगाई भत्ता लंबित है।

सरगुजा संभाग के शिक्षक नेता का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारी, अधिकारियों एवं पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार की नीति से उपजे कुछ सवाल विचारणीय है।

छ.ग. के विधायक – मंत्रियों के वेतन में की गई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी परंतु कर्मचारियों को थमाया झुनझुना थमा दिया गया है। ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार छत्तीसगढ़ में महंगाई केवल नेताओं के लिए बढ़ती है, कर्मचारियों के लिए नहीं है।

अजय सिंह ने बताया कि जो सरकार पेंशनर्स कर्मचारियों को वर्तमान में DA/HRA नहीं दे पा रही है, भविष्य में कर्मचारियों को पेंशन कैसे देगी ? कहीं ओल्ड पेंशन कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो नहीं हो रहा है।हमारी मांग है कि सरकार अपने राज्य के कर्मचारियों के अंदर पल रहे रोष को समझे राज्य के अधिकारी कर्मचारी संघ संगठन के प्रमुख आम कर्मचारियों के इस रोष को रोजाना सहन करते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close