डॉ.रमन सिंह ने भूपेश बघेल से किया सवाल-छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत और बस्तर में शहीद हो रहे जवान..! आप क्या कर रहे हैं असम में..?

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ में जब एक तरफ लोग को संक्रमित होकर मर रहे हैं और दूसरी तरफ बस्तर में जवान शहीद हो रहे हैं। ऐसे में वह असम में क्या कर रहे हैं ।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य में कोरोना की भयावह स्थिति एवं बीजापुर में नक्सल हमले में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों के शहीद होने पर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया हैं कि मुख्यमंत्री राज्य के प्रति अपने दायित्वों को दरकिनार कर असम चुनाव में व्यस्त है।डा.सिंह ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि आकड़ो के हिसाब से भले ही छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामले में इस समय दूसरे नम्बर पर हो लेकिन आबादी के हिसाब से वह संक्रमण के मामले में पहले नम्बर पर है।उऩ्होने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया है कि आईसीयू में जगह नही है।सरकारी एवं निजी अस्पतालों में वेंटीलेटर उपलब्ध नही है।राज्य के तीन सर्वाधिक प्रभावित जिलों रायपुर,दुर्ग एवं राजनांदगांव की स्थिति सबसे खराब है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close