शिक्षको की गुहार,मुख्यमंत्री जी भले ही एक दिन का वेतन काट लो पर शिक्षकों को बीमा कवर दे दीजिए – शिव सारथी

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।मुख्यमंत्री जी भले ही एक दिन का वेतन काट लो पर शिक्षकों को बीमा कवर दे दीजिए। यह गुहार लगाया है टीचर्स राइट्स लीगल सेल के प्रांतीय संयोजक शिव सारथी, सहसंयोजक राजेश्वर जानिक सोनी,पवन सोनवानी,चुरावान तरुण,विनोद गोयल,मोहित पांडेय,पुरषोत्तम साहू,सुखदेव राना,सरोज शर्मा,टेजनथ साहू,विपिन यादव,कमलेश दीवान,गिरीश कश्यप,कृष्ण कुमार,अजयकांत तिवारी,मीना देवांगन, हरि साहू,अनिल कुमार, ने।उन्होंने सामूहिक रूप से प्रेस नोट्स जारी करते हुए शासन प्रशासन से मांग किया है कि जब शिक्षको का करोना जैसे जानलेवा महामारी में ड्यूटी लगाया जा रहा है वह भी बिना किसी संसाधन और प्रशिक्षण के तो अन्य विभाग स्वास्थ्य,निगम,आशा वर्कर जैसे बीमा के माध्यम से परिवार सुरक्षा क्यों नही।CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रांतीय संयोजक शिव सारथी ने कहा है कि उनके द्वारा लगातार विगत एक वर्ष से जब से देश में करोना का प्रकोप चालू हुआ है और शिक्षको का इसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए रेल्वे स्टेशन से लेकर मजदूरों के कोरेन टाइन करने तक ड्यूटी लगाने के समय से ही बीमा कवर कि मांग कर रहे है पर शासन प्रशासन मौन साधा हुआ है इस सम्बन्ध में विगत वर्ष शिक्षा सचिव का बयान भी प्रिंट मीडिया में आ गया कि जो ड्यूटी लगा रहे है भी जिम्मेदारी लेवें जो अव्यवहारिक है।

जबकि पंचायत विभाग के सचिव आर.प्रसन्न ने अपने विभाग के ग्राम सचिवों के ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर काल कलतित होने पर गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यसचिव को बीमा सहित संसाधन कि मांग को लेकर बकायदा पत्र भी लिखा है ऐसे ही अपेक्षा प्रदेश के शिक्षक भी अपने विभाग प्रमुख से चाहते है पर वो उस ओर ध्यान नहीं दे रहे है जो शिक्षको के मनोबल को तोड़ने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री तक भी यह बात पहुंचाया गया है उनका भी मौन रहना समझ के परे है ऐसी स्थिति में हम मांग करते है कि विगत वर्ष कि भांति भले ही राज्य के मुख्यमंत्री सहायता कोष में हमारे एक दिन का वेतन काट लेवे।पर हमारे करोना वारियर्स शिक्षको को 50 लाख का बीमा कवर और आवश्यक संसाधन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए,वैसे भी हम प्रदेश के 1 लाख 68 हजार एलबी संवर्ग शिक्षक पिछले वर्ष एक दिन का वेतन करोना महामारी में अनुदान दिए है इस वर्ष भी अपने साथियों के जीवन सुरक्षा के लिए और दे देंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close