कोरना में बन रहे दीयों ने मचाया धमाल…जितने दीये बनाए उससे ज्यादा के ऑर्डर मिले, समय पर दीये मुहैया कराना समिति के लिए चुनौती

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर नगर । जशपुर जिले की महिलाएं व्यवहार के साथ व्यापार में भी पुरुषों को मात दे रही हैं । दुलदुला जनपद के ग्राम पंचायत कोरना कि जहां की महिला स्व सहायता समूह गंगा मैया स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गोबर के खूबसूरत दिए न सिर्फ बनाये बल्कि हाथों हाथ इतने ऑर्डर भी आ गए कि अब समय पर दिए देना उनके लिए चुनौती बम गया है । मगर महिलाएं इस चुनौती के लिए जी जान से जुटी हैं और हर हाल में वे मिले ऑर्डर पर खरे उतरना चाहती हैं । इसके लिए उन्होंने एकजुटता के साथ प्रयास शुरू कर दिया है!!

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कोरना गोठान के प्रबंधक ललित कुमार साय दीवान के कथनानुसार महिला समूह द्वारा बनाये जा रहे दीयों को देखने पहले प्रशासनिक अमले में एसडीएम रवि राही, दुलदुला सीईओ दुलदुला तहसीलदार लक्ष्मण राठिया सहित राजस्व अमला पँहुचा था। जिसके बाद विभिन्न स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी आकर उन दियों को देख उनकी तारीफ की ।स्कूल की लड़कियां उनको बनाने की विधि पूछने लगीं । स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बड़े आत्मीयता के साथ बच्चों को दियों के निर्माण की विधि बताई ।कोरना के दियों में वहां की महिला स्व सहायता समिति द्वारा आकर्षक डिजाइन के साथ संस्कृति की झलक देने प्रयास किया है।

close