CANCER से हारना नहीं….हराना है…विशेषज्ञों ने बताया जीत का फार्मूला….बताया..इस तरह हारेगा समाज का नासूर

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—- विश्व कैंसर दिवस पर अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने जागरूकता रैली निकालकर कैंसर पीड़ित और सामान्य जनता को  समाज के सबसे बड़े दुश्मन और नासूर को हराने बहुत बड़ा उपाय बताया है। विनर्स ऑन व्हील: गुड मॉर्निंग बिलासपुर आयोजन कार्यक्रम के तहत अपोलो प्रबंधन ने विश्व कैंसर दिवस पर प्रभात फेरी कर बताया कि व्यायाम, नियमित दिनचर्या और संतुलित आहार से हम कैंसर को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें रीति नीति का पालन करना होगा। इसके बाद ना तो कैंसर हमारे पास फटकेगा और ना ही किसी को अस्पताल का चक्कर ही लगाना होगा।
संकल्प के साथ प्रभात फेरी
 विश्व कैंसर दिवस पर अपोलो प्रबंधन ने कैंसर को हराना है.. हारना नहीं है के नारो के साथ प्रभात फेरी कर जनता को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। 200 से अधिक संख्या में साइकिल रैली निकालकर कैंसर विशेषज्ञों ने जागरूकता फैलाने के साथ स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। 
हरी झण्डी दिखाकर रवाना
 
वृहद साइकिल रैली में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही अपोलो प्रबंधन और खासकर कैंसर होग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। रैली को सिटी सेन्टर सीएमडी चौक से अपोलो कैंसर हास्पिटल के वरिष्ठ सर्ज डॉ. अमित वर्मा और जेपी वर्मा कालेज के प्राध्यापक भंडारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का आयोजन अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर राइडिंग क्लब, जेपी वर्मा शासकीय महाविद्यालय और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। साइकिल रैली में बड़ी संख्या में वरिष्ठ चिकित्सक और प्रबुद्धजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 साइकिल रैली में शामिल सभी लोगों ने एकसुर में लोगों  कैंसर से जागरूक रखने ऊंची आवाज में नारा लगाया। रैली में शामिल सभी लोगों ने नारेबाजी कर जीवन को सरल बनाने का संदेश दिया। साथ ही कैंसर के रोकथाम में व्यायाम, नियमित दिनचर्या और उचित के साथ संतुलित आहार को कैंसर इलाज में रामबाण बताया।
कैंसर ऐसे लोगों से डरता है
डॉ अमित वर्मा ने कहा कि नियमित दिनचर्या, सकारात्मक सोच और हमेशा मन प्रफुल्लित रहने वाला व्यक्ति ही समाज के सबसे बड़े दुश्मन कैंसर को हराने में कामयाब रहता है। दरअसल कैंसर ऐसे लोगों से डरता भी है। जेपी वर्मा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भंडारी ने लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग कैंसर जागरूकता अभियान में शामिल होकर पुण्य हासिल करें। क्योंकि हर मानव की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाए।
बात छोटी लेकिन प्रभावी
 बिलासपुर राइडिंग क्लब के मनीष और  खगेश ने बताया कि बेशक यह राइड काफी छोटी रही..लेकिन परिणाम बहुत प्रभावी होगा। राइड का उद्देश्य मानव कल्याण से जुड़ा है। यही कारण है कि हमारे क्लब के सभी सदस्यों ने रैली में बढ़ चढकर हिस्सा लिया है। छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के प्रमुख डॉ. भार्गव ने बताया कि कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों से बचने के लिए साइकिलिंग को दैनिक जीवन में शामिल करना होगा। ऐसा करने से ना केवल हम स्वस्थ्य रहेंगे बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी। महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत 52 साल के एसपी रजक ने बताया कि साइकिलिंग एक अच्छा व्यायाम है। इससे व्यक्ति स्वस्थ ना केवल स्वस्थ्य रहता है। बल्कि हर पल ताजगी महसूस करता है।
विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जानकारी देते चलें कि संयुक्त प्रयास से आयोजित रैली को 7 अपोलो सिटी सेंटर से रवाना किया गया। रैली में शामिल सभी गणमान्य लोग साइकिल से नेहरू चौक होते हुए रिवर व्यू का भ्रमण करने के बाद सिटी सेन्टर पहुंचे। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। रैली के दौरान रिवर व्यू में एक संदेश परक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
हारना नहीं..हराना है
अपोलो हॉस्पिटल यूनिट हेड डॉ. मनोज नागपाल ने अच्छी खासी संख्या में रैली में शामिल लोगों को देखकर खुशी जाहिर किया। उन्होने बताया कि निश्चित रूप से कैंसर को हराने को लेकर किया गया अच्छा और कारगर प्रयास है। लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए समय-समय पर हेल्थ चेक अप कराने के साथ ही व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। सबको संकल्प भी लेना होगा कि  कैंसर को हराना है… हारना नहीं है।
इनकी रही विशेष उपस्थिति 
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशीष जयसवाल, डॉ. मारुति, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. मोहन गुप्ता एवम् डॉ. प्रोफेसर तिवारी के अलावा अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सभी विभागाध्यक्ष  प्रमुख रूप से शामिल हुए।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्रबंधक सुमोना चौधरी ने किया।
Share This Article
close