राष्ट्रपति वाहन में भी लगेगा नम्बर प्लेट..? .याचिकाकर्ता ने कहा सुरक्षा के लिए जरूरी..बिना नम्बर वाले वाहनों को करें जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और देश के शीर्ष संवैधानिक पदों वाले अधिकारियों के वाहनों पर जल्द ही होगी नंबर प्लेट देखने को मिलेगा।  दिल्ली उच्च न्यायालय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति सी.हरिशंकर की पीठ के सामने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हलफनामा पेश कर बताया कि संबधित अधिकारियों को वाहनों का पंजीकरण कराने को कहा गया है।
          भविष्य में यदि  देश के शीर्ष संवैधानिक प्राधिकारियों, जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों और उपराज्यपालों के वाहनों पर यदि नम्बर प्लेट दिखाई दे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। देश के शीर्ष संवैधानिक पदों पर काबिज प्राधिकारियों के वाहनो का पंजीकरण नंबर नजर आएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ के समक्ष हलफनाम दाखिल कर बताया है कि शीर्ष पार्धिकारियों के वाहनों का पंजीकरण कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

                           हलफनामे में कहा गया है .’देश में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों और उपराज्यपालों और सचिव (विदेश मंत्रालय) को दो जनवरी 2018 की तारीख वाले पत्र में सुनिश्चित करने को कहा गया है कि राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के सचिवालय, राज्यपाल.उपराज्यपाल  या उनके अधिकारियों, सचिवालय, विदेश मंत्रालय में इस्तेमाल होने वाले वाहनों का अगर पंजीकरण नहीं हुआ है तो जल्द से जल्द कराएं। नियम के मुताबिक पंजीकरण चिह्न प्रदर्शित किया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                              केंद्र सरकार के स्थायी वकील राजेश गोगना के जरिए दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सूचित किया है कि देश के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी के इस्तेमाल वाले वाहनों समेत सचिवालय के सभी वाहन पंजीकरण नंबर प्रदर्शित करते हैं।

                           उच्च न्यायालय को जानकारी दी गयी कि विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसके पास 14 वाहन हैं। सभी वाहनों का इस्तेमाल विदेशी विशिष्टजनों के दौरे मे  होता है। मंत्रालय ने वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

         गैर सरकारी संगठन सामाजिक कार्यकर्ता  के जरिए दाखिल याचिका में दावा किया गया है कि पंजीकरण नंबर की जगह चार सिंह वाले राजकीय प्रतीक को प्रदर्शित करने वाली गाड़ियों पर लोगों का ध्यान सहज ही जाता है। इससे आतंकवादी और गलत इरादे रखने वाला कोई भी आसानी से व्हीव्हीआपी वाहनों को  निशाना बना सकता है।

                         सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को मोटर वाहन कानून के तहत पंजीकृत नहीं हुई ऐसी कारों को जब्त करने को कहा जाए। जिनका इस्तेमाल राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति, राजनिवास और विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल डिवीजन में होता है।

close