दिल्ली पहुंचते ही हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की मुहिम शुरू,विवेक तन्खा और फूलो देवी से मिले,सोमवार को जंतर मंतर पर साकेंतिक धरना

Chief Editor
2 Min Read

नई दिल्ली । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल रविवार को दिल्ली पहुंचा और आते साथ ही बिलासपुर हवाई अड्डे के संपूर्ण विकास हेतु मुहिम चालू कर दी । इस सिलसिले में सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के निवास पर जाकर मिला और इन से सहयोग की अपील की।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

गौरतलब है कि विवेक तंखा प्रारंभ से ही इस आंदोलन को समर्थन देते आए हैं ।आज भी उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं राजनाथ सिंह से मुलाकात के लिए समय मांगेंगे और प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात सुनिश्चित करेंगे । इसके उपरांत शाम के समय प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर से राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम से भी मुलाकात की और बिलासपुर के हवाई अड्डे के संपूर्ण विकास पर समर्थन मांगा । उन्होंने भी पूर्ण समर्थन देते हुए दोनों केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क करने का भरोसा दिलाया है ।

सोमवार को संघर्ष समिति जंतर मंतर में एक सांकेतिक धरना भी कर रही है । दिल्ली में धरना देने आए साथियों में सुदीप श्रीवास्तव ,देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, मनोज श्रीवास, श्रीमती सीमा पांडे, अभिनेश गवाही, विजय वर्मा ,सुनील पटेल, प्रकाश बहुरानी, केशव गोरख, अनिल जांगड़े ,चित्रकांत श्रीवास ,नरेश यादव, अकील अली ,रणजीत सिंह खनूजा ,दीपक कश्यप शामिल हैं।

close