डिलीवरी बॉय को नहीं लगे कोरोना के टीके,कलेक्टर को ज्ञापन

Shri Mi
1 Min Read

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में घरेलू गैस सिलेंडर का घर-घर वितरण करने वाले तीन हजार से ज्यादा ‘डिलीवरी बॉय’ को अब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लग सका है, जिसे लेकर आज वितरक संघ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ इंडिया की मप्र इकाई के बैनर तले ज्ञापन देने के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश जैन ने संवाददाताओं को बताया कि केवल इंदौर में ही हमारे साढ़े तीन हजार से ज्यादा कर्मी घरेलु गैस के विक्रय से लेकर वितरण के कार्य में सलग्न है। राज्य में हमारे 30-35 हजार कर्मचारी इसी काम को कोरोना काल के प्रारम्भ से कर रहे है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हमने इंदौर समेत राज्य के दस से ज्यादा घरेलु गैस के कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना के चलते खो दिया है। प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा लोगो के सीधे संपर्क में आने वाला हम एलपीजी वितरकों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाना जनहित में है। हम लम्बे समय से मांग कर रहे है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने ज्ञापन स्वीकार कर समस्या का शीघ्र समाधान किये जाने का भरोसा दिया है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close