लिपिको का हल्ला बोल-वेतन विसंगति को दूर करने 30 करोड़ की बजट में प्रावधान करने की मांग

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वाहन पर बिलासपुर जिले के लिपिक आज 8 बजे नेहरू चौक में एकत्रित होकर राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी। जिला अध्यछ सुनील यादव ने जारी विज्ञपति में बताया कि प्रदेश के लिपिकों के ग्रैड वेतन में सुधार हेतु लिपिक वर्ग वर्षो से आंदोलनरत है.मुख्यमंत्री जी के घोषणा को जल्द पूर्ण कराने की मांग हेतु पारित होने वाले बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान कर वेतनमान में सुधार की मांग है ।बिलासपुर जिले से सभी विभागों के लिपिकों सहित तहसील मुख्यालयों से लिपिक अपने साधनों से अधिक से अधिक की तादाद में कल आयोजित प्रदर्शन जिसमे संचालनालय इंद्रावती गेट नम्बर 1 के पास एकत्रित होने की अपील की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्य प्रकाश कश्यप प्रदीप शर्मा हेमन्त बघेल हितेश वैष्णव अशोक मेहता सी एम पांडे जितेंद्र मिश्रा राजेश प्रताप सिंह सी एस नोरके उमेश चक्रधारी देवेंद्र पटेल इंद्रजीत मरावी मनोज साहू मुकेश लिनहोरे प्रशांत पांडेय सौरभ मजूमदार ज्ञानेंद्र सिंह अशोक छत्रिय घनश्याम दुबे वर्ष रानी चरण शिला पिल्ले राखी कौशिक के साथ सैकड़ो की संख्या में बिलासपुर के लिपिक साथी सफल बनाने में लगे हुवे है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close