School की दीवार गिरने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली / दिल्ली कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में हाल में बनी School की दीवार के ढहने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य में घोटाला हुआ है और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा. नरेश कुमार ने इस संबंध में उपराज्यपाल को एक ज्ञापन दिया और कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र श्रीनिवासपुरी में स्कूल की हाल में बनी दीवार गिरी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के स्कूलों के श्रेष्ठ होने का ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि मात्र चार महीने पहले बने स्कूल की दीवार गिर गई।उन्होंने कहा कि रविवार का दिन होने कारण स्कूल में छुट्टी थी वरना इस घटना के कारण बड़ा हादसा होता और बच्चों की जान जा सकती थी।

डॉ. कुमार ने कहा कि घटना वाला क्षेत्र शिक्षामंत्री आतिशी का विधानसभा क्षेत्र है और स्कूल का निर्माण उन्हीं के हिसाब से हुआ है, ऐसे में किसने कितना कमिशन खाया है, उसकी जांच होनी चाहिए।

स्कूल में दोयम दर्जे का समान प्रयोग हुआ है इसलिए पहली बारिश में ही स्कूल की दीवार गिर गई।उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close