सिलसिलेवार चार दुकानों में चोरी…चोरों ने नहीं छोड़ा राजू सिंह क्षत्री की दुकान…पकड़े गए दो आरोपी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
TORAVA THANAबिलासपुर— बीती रात तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में सिलसिलेवार चार दुकानों में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने नगद के अलावा दाल चावल, रिचार्ज बाउचर समेत थोक में कीमती मोबाइल पर हाथ साफ किया है। दुकान  संचालकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   बीती रात देवरीखुर्द में एक साथ चार दुकानों में चोरी हुई है। चोरों ने मोबाइल, किराना,सब्जी दुकानों में हाथ साफ किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द में दिनेश मोबाइल दुकान में चोरों ने कीमती मोबाइल को पार कर दिया है। दुकान संचालक दिनेश कुमार साहू ने तोरवा पुलिस को बताया कि चोरों ने विभिन्न कंपनियों की 14 मोबाइल की चोरी की है। इसके अलावा 20 हजार रूपए से अधिक रिचार्ज बाउचर भी चुराया है। दिनेश ने अपनी शिकायत में इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी होना भी बताया है।

                 दिनेश की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस के अनुसार दिनेश मोबाइल से सामान समेत करीब डे़ढ़ लाख रूपए से अधिक की चोरी हुई है। नगद 40 हजार रूपयों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है।

                              पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द स्थित दिनेश मोबाइल दुकान से लगे एक अन्य मोबाइल दुकान में भी चोरों ने धावा बोला है। दुकान संचालक राजू सिंह क्षत्री ने बताया है कि दुकान से चोरों ने मोबाइल की चोरी की है। नगद पर भी हाथ साफ किया है। फिलहाल कितने की चोरी हुई है इसका अंदाजा हिसाब किताब के बाद पता चलेगा।

                   पुलिस के अनुसार दोनो मोबाइल दुकान के पास स्थित किराना दुकान में भी चोरी हुई है। चोरों ने दाल चावल के अलावा नगद पर हाथ मारा है। इसी तरह सब्जी दुकान से भी रूपयों के अलावा सामानों की चोरी हुई है। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कार्रवाई में दो संदेहियों को पकड़ा है।

                      तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि दोनो संदेहियों ने चारो दुकानों में चोरी के जुर्म को स्वीकार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम यंशवत दास मानिकपुरी और जितेन्द्र यादव है। दोनों ने बताया है कि तीसरे आरोपी बजरंग कश्यप के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यशवंत और जितेन्द्र की निशानदेही पर चोरी के कुछ सामानों को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चोरी के अन्य मामलों का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।

Share This Article
close