साल के आखिर में होगी वारंटों की तामिली:DG ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Shri Mi
2 Min Read

imagesरायपुर।पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) आर.के विज ने शनिवार को प्रदेश के समस्त रेंज पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारी और राज्य के विभिन्न जिलों में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी ली।पुलिस महानिदेशक ने निर्देशित किया कि प्रदेश में हर हालत में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वर्ष के समाप्ति को ध्यान में रखते हुए वारंटों की अधिकाधिक तामिली, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, अपराधों के निराकरण हेतु प्रभावी प्रयास और अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु ठोस कार्य योजना बनाए।

पुलिस महानिदेशक ने सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं की जानकारी लेते हुए अद्यतन स्थिति से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.के. विज ने सम्पूर्ण राज्य में क्रियान्वित सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए अपराधिक आंकड़ों की स्थिति देखने एवं गुम इंसान, अज्ञात शव तथा चोरी किए गए वाहन की जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।पु

लिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.के. विज द्वारा न केवल जिले के समस्त अधिकारियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने वरन्् अधिकारियों द्वारा जिले के मुलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु पुलिस मुख्यालय के सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close