Dhana yoga-इन 4 राशि के जातकों को ये खास योग बना देगा मालामाल

Shri Mi
3 Min Read

Dhana yoga/ज्योतिष के अनुसार बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है, इस दिन विशेष रूप से गणेश जी की पूजा की जाती है। आज कुंभ राशि वाले किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। बुधवार के दिन विशेष तौर पर ग्रहों के गोचर से धन योग का संयोग बनता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

धन योग इंगित करता है कि आप अपने पूरे जीवन में कितनी मात्रा में धन अर्जित करेंगे। आपने बचपन से ही बहुत सारी संपत्ति देखी है और मरने तक आप और भी बहुत कुछ देखेंगे। आपका जीवन विलासितापूर्ण होगा और आप कोई साधारण एवं मध्यमवर्गीय व्यक्ति नहीं होंगे। आपको अपनी चीजें रॉयल पसंद हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा के लिए आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी पद व प्रतिष्ठा बढेगी, जो लोग विदेश में आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है।

वृश्चिक राशि/Dhana yoga

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होने से आप खुश रहेंगे और आप अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें, जो लोग विदेशो से आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। किसी संपति को यदि आपने बेचने का मन बनाया है, तो आपको उसमें बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में यदि कुछ बदलाव करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह करना आपके लिए अच्छा रहेगा और आपको दूसरों के चक्कर में आज अपने कामों को नहीं छोड़ता है। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में यदि कोई गिरावट चल रही थी, तो उसके लिए आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी, तभी आपका कोई पुराना काम पूरा हो सकता है।Dhana yoga

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close