धरम कौशिक ने TS सिंहदेव पर लगाया आरोप-वैक्सीन पर रोक लगाकर छत्तीसगढ़ का अहित कर रहे,प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी मदद

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर आरोप लगाया है कि वे कोरोना वैक्सीन को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों का अहित कर रहे हैं। जो वैक्सीन पूरे देश में लगाया जा रहा है और जिसे लेकर अब तक किसी तरह के रिएक्शन का मामला सामने नहीं आया है ,फिर भी ऐसे वैक्सीन को छत्तीसगढ़ में लगाने पर रोक लगाई जा रही है। बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तृतीय चरण का वैक्सीनेशन हो रहा है। ऐसे समय में स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया है कि जो वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है , उसे छत्तीसगढ़ में नहीं लगाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कौशिक ने कहा कि भारत के वैक्सीन की प्रतीक्षा दुनिया के कई देश कर रहे हैं। ऐसे वैक्सीन के विरोध सेछत्तीसगढ़ के लोगों का अहित होगा। यह वैक्सीन भारत के कई हिस्सों में लोगों को लगाया जा रहा है। अब तक इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट का मामला सामने नहीं आया है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि शुरुआत में केंद्र सरकार के इस फैसले का छत्तीसगढ़ में भी स्वागत किया गया था। लेकिन अब ऐसी कौन सी बात हो गई कि उसका विरोध किया जा रहा है। कौशिक ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अंतरकलह और मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के बीच के संबंधों से इसे जोड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि प्राइवेट वैक्सीन कंपनी को लांच करने और प्रोत्साहित करने के लिए ही इस तरह का बयान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री दे रहे हैं।

हालांकि इस मुद्दे पर सवाल-जवाब के दौरान कौशिक के ध्यान में यह बात लाई गई की छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री कोवैक्सीन को लगाने पर एतराज जताया है। इस वैक्सीन के तृतीय चरण का ट्रायल अभी बाकी है। जबकि प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसके जवाब में धरमलाल कौशिक ने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी बड़ी है। उनकी बात पर विश्वास करना चाहिए। संदेह का कोई कारण नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन बीजेपी ने नहीं बनाया है इसे वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने बनाया है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस स्वास्थ्य बजट में 137% की बढ़ोतरी की है। जबकि यह आशंका जाहिर की जा रही थी कि कोरोना के समय बजट में कटौती की जाएगी और नए टैक्स लगाए जाएंगे। बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष से यह भी सवाल किया गया कि 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें जितनी थी आज उससे कम है फिर भी पेट्रोल डीजल की महंगाई क्यों है। इसके जवाब में कौशिक ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात कही।

close