5 साल बाद भी नही मिली अनुकम्पा नियुक्ति,नियम ऐसा की नौकरी ही न मिले,पहले नियुक्ति देंवे फिर शर्त पूरी कराएं

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर-छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री जी, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव पंचायत को पत्र लिखकर शिक्षक पंचायत / ननि संवर्ग के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने मांग किया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नियुक्त शिक्षक पंचायत/ननि संवर्ग के कर्मचारी शिक्षकीय सेवाएं अल्प वेतनमान में निष्ठापूर्वक प्रदान कर रहे थे, जिनकी सेवा के दौरान विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई है। इन्हें अनुग्रह राशि के अलावा किसी भी प्रकार के सत्वों के भुगतान का कोई प्रावधान नहीं था, जिसके कारण उनके परिजन आर्थिक तंगी से बदहाल दर-दर भटकने को मजबूर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त शिक्षक पंचायत/ननि संवर्ग की मृत्यु के पश्चात परिजनों को दी जाने वाली अनुकम्पा नियुक्ति का नियम व शर्त (बी. एड./डी. एड. व टेट की अनिवार्य योग्यता) बहुत ही कठिन होने के कारण प्रदेश में हजारो कर्मचारियों के परिजन अनुकम्पा नियुक्ति से आज पर्यंत वंचित है, कुछ प्रकरण को 5 वर्ष हो गए,,टेट व प्रशिक्षण की कड़ी शर्त ऐसी है कि अनुकम्पा की नौकरी ही न मिले,नियम को एक बार शिथिल कर सभी मामले को हल कर सेवा में आने के बाद 3 वर्ष में शर्त पूरा करने अवसर दिया जाये। ऐसे परिजन आर्थिक समस्याओं के साथ मानसिक अवसाद की स्थितियों से गुजर रहे हैं और परिवार पालन की ज्वलन्त समस्या से जूझ रहे हैं। परिजनों की उक्त समस्याओं पर संवेदनापूर्वक विचार करते हुए उन्हें उनकी योग्यतानुसार तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के पदों पर शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे।

close