
बिलासपुर-भोपाल उड़ान उद्घाटन कार्यक्रम में समिति होगी शामिल,महानगरों तक सीधी उड़ान व पूर्ण विकसित 4C एयरपोर्ट की मांग बरकरार
बिलासपुर- हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का महा धरना आंदोलन आज भी जारी रहा। समिति ने बिलासपुर भोपाल उड़ान के प्रारंम्भ होने के लिये हर्ष व्यक्त किया तथा कहा है कि समिति के सदस्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि महानगरों तक सीधी उड़ान पूर्ण विकसित 4सी एयरपोर्ट…