बिलासपुर के इस इलाके मे मिला छत्तीसगढ़ का पहला ओमीक्रॉन मरीज…महकमें में हलचल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— जिला स्वास्थ्य महकमा ने जिले में ओमीक्रॉन वेरियन्ट के पहले मरीज को पुष्टि किया है। खबर के बाद प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमें हलचल मच गयी है। स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉ.प्रमोद महाजन ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कॉलेज में भी सेन्टर खोले जाएंगे। डॉ. महाजन ने कहा कि लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन गंभीरता से करना होगा।जिला स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर जिले में कोविड-19 ओमिक्रॉन वेरिएंट के पहले मरीज की पुष्टि किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरीज गोलबाजार क्षेत्र वार्ड क्रमांक का रहने वाला है। व्यक्ति की उग्र करीब 53 साल से अधिक है।
 
             स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज संयुक्त अरब अमीरात से कुछ दिन पहले ही बिलासपुर  लौटा है। पीड़ित का कोरोना टेस्ट के बाद सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति में ओमिक्रॉन B.1.1529) वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
TAGGED: , ,
close