डी0एल0एड0 केंद्र प्रेमनगर के प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Chief Editor
2 Min Read
सूरजपुर,प्रेमनगर ।  NIOS डी0एल0एड0 केंद्र प्रेमनगर ब्लाक के शासकीय और निजी विद्यालयों के 65 शिक्षकों के द्वारा विभिन्न जगहों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया  । इस भ्रमण का उद्देश्य उन पर्यटन और प्राकृतिक दृश्यों का अवलोकन करना था ।  जिससे कक्षा में अध्यापन कार्य को प्रभावी बनाने एवं बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए किया गया।
इस भ्रमण में सबसे पहले चंद्रपुर में चंद्रहासिनी देवी दर्शन कर सत्यनारायण बाबा रायगढ़ की ओर प्रस्थान किये  । फिर गिरौधपुरी में बाबा गुरु घासीदास जी के गुरु गद्दी,चरण कुण्ड,अमृत कुण्ड,छाता पहाड़ और जय स्तम्भ का दर्शन कर बाबा घासीदास जी के सिद्धांतों को जाना और उनके लोगों के प्रति सन्देश “मानव मानव एक सामान” को आत्मसात कर शिक्षकों ने बाबा जी के सिद्धांतों को बच्चों और लोगों तक पहुँचाने का संकल्प लिया  । और अंत में शिवरीनारायण के भगवान् राम शबरी एवं प्राचीन मंदिर का दर्शन करते हुए सकुशल वापस पहुँचे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के डी0एल0एड0केंद्र प्रेमनगर के समन्वयक  विपिन कुमार पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका थी  । इस ब्लाक स्तरीय भ्रमण के आयोजनकर्ता स्त्रोत पुरुष कृष्ण कुमार ध्रुव थे। उनके  कुशल  मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम सफल हुआ  । इस भ्रमण में स्त्रोत पुरुष हरीश वर्मा,सुरेश गुप्ता एवं कुमार सिंह मार्तण्ड के अलावा प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों में सोहन सिंह टेकाम,अगस्त राम पैकरा,प्राणसाय सिंह,बालकुमार,रनसाय सिंह,राहुल कुमार,सतेंद्र एक्का,परमेश्वर यादव,देवेन्द्र प्रसाद,संदीप जायसवाल,बालक राम,कु0स्वेता गुप्ता,रूपा साहू,गायत्री गुप्ता,रश्मि पैंकरा लिली ग्रेस खलखो,मीरा सिंह,वंदना सार्थी,गौरी तिलकवार,लीलावती,प्रियंका,सुष्मिता,रामप्यारे,जामवंती,ममता यादव,पतांगो,दिनेश,भुलेश्वर,सोनू,भोला राम,सुनीता सिंह,माधुरी सिंह,हिरमनिया,सुमरिया,कलमसाय,पूजा सिंह,मुक्ति माला,असीमा,देवमति,संगीता साहू,हंसकुमार,प्रमोद,गागर प्रसाद और अन्य शामिल थे।
close