चित्रकूट कोविड सेंटर से स्वस्थ होकर लौटे मरीज़ ने व्यवस्था से खुश होकर डोनेट किया फ़्रिज,गीत – संगीत से भी मरीज़ों का हौसला बढ़ा रहा स्टाफ

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । शहर में बनाए गए चित्रकूट कोविड-19 केयर एवंआइसोलेशन सेंटर में व्यवस्थित प्रयास नजर आ रहा है ।यह सेंटर चौबीसों घंटे पूर्ण प्रशिक्षित स्टाफ कोविड-19 के मरीजों के समुचित देखभाल के  साथ सकारात्मक ढंग से उपचार करते हुए इस भीषण महामारी के समय उम्मीद की किरण दिखता हुआ नजर आ रहा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज का घटनाक्रम जो नजर आया उसके अनुसार मोहनलाल जो गपिछले 27 अप्रैल से बेहद गंभीर स्थिति में इलाज के लिए  लाए गए थे । जबकि उनका ऑक्सीजन लेवल 78 परसेंट था। आज 10 दिन के पश्चात पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर गए। यहां की व्यवस्था एवं उपचार से खुश होकर उनके परिवार द्वारा इस कोविड-19 सेंटर के लिए उन्होंने एक फ्रिज दान किया । जो अपने आप में यह प्रमाणित करता है कि जिला प्रशासन द्वारा यहां की व्यवस्था उच्च मानकों के अनुरूप की गई है । यहां उपलब्ध 125 बिस्तरों में 25 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर हैं एवं अतिरिक्त और 25 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन जोड़ने का काम चल रहा है । जिससे शीघ्र ही भविष्य में कुल 50 आक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था हो जाएगी । वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगर के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया यह सकारात्मक प्रयास एक नई उम्मीद की किरण दिखाता प्रतीत होता है ।

कलेक्टर की देखरेख में होने वाले इस आइसोलेशन सेंटर की उपयोगिता बेहद कारगर होती नजर आ रही है । साथ ही यहां भर्ती मरीजों को एक स्वस्थ वातावरण निर्मित करने के लिए स्टाफ द्वारा समय-समय पर गीत संगीत नृत्य आदि से उनका मनोरंजन करते हुए अपनत्व पूर्ण माहौल में मानसिक रूप से संबल प्रदान किया जाता है । जो आइसोलेट के मरीजों के लिए बेहद उत्साहजनक परिणाम देने वाला है । उपरोक्त  जानकारी नोडल अधिकारी द्वय डा.सौरभ शर्मा एवं डा.राजेश पटेल तथा प्रभारी डा.अभिजित दुबे द्वारा उपलब्ध कराई गई । उन्होंने ने बताया कलेक्टर डा.सारांश मित्तर नियमित रूप से इस कोविड  सेंटर को अपनी विशेष रुचि के अनुसार बेहद कम समय में तैयार करने पर जोर देकर संचालित करने  के लिए प्रयासरत हैं एवं अभी कई अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं ।

close