Sawan 2023 Vrat Recipe: सावन के व्रत में ऐसे बनाएं मखाने की चाट

Shri Mi
3 Min Read

Sawan 2023 Vrat Recipe: मखाने की चाट सावन के व्रत में खाने के फायदे तो हज़ार हैं लेकिन इसका स्वाद आपको मार्केट में मिलने वाले महंगे से महंगे व्यंजन की याद दिला देगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर आप चाहते हैं कि व्रत के दिन आपकी एनर्जी डाउन ना हो तो आप मखाने की ये चाट एक बार जरूर बनाकर देखें. मखाने खाने के फायदों के बारे में अगर आप नहीं जानते तो आपको बताते हैं.Sawan 2023 Vrat Recipe

एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर मखानें में कैल्शियम और कई तरह के पौष्टिक गुण होते हैं. व्रत में इसका सेवन करने से सारा दिन कमज़ोरी नहीं आती और ना ही ब्लड प्रेशर या शूगर की शिकायट होतो है.

व्रत में कम खाते हैं इसलिए आप जो भी खाएं वो पुरी तरह से पौष्टिक होना चाहिए. अगर आप अंदर से एनर्जी महसूस करेंगे तभी आप भगवान का नाम भी जपने में पूरा मन लगा पाएंगे. तो आइए जानते हैं इतने गुणों से भरपूर इस मखाना चाट रेसिपी के बारे में. Sawan 2023 Vrat Recipe

मखाना चाट बनाने की सामग्री

– मखाना – 250 ग्राम

-देसी – 2 चम्मच

– लाल मिर्च – स्वादानुसार या 1 चौथाई चम्मच

– भुना हुआ जीरा – आधा चम्मच

– पिसी हुई काली मिर्च – आधा चम्मच

– सेंधा नमक- आधा चम्मच या स्वादानुसार

मखाना चाट बनाने की विधि

सबसे पहले आप एक कढ़ाई लें और उसका तला नीचे से गर्म होने दें.
अब इसमें आप देसी घी डालें और इसे थोड़ा गर्म होने दें.
जब देसी घी हल्क गर्म होने लगे तब इसमें लाल मिर्च, काली मिर्च डालें और जब ये घी में मिक्स हो जाए तो इसमें भुना हुआ जीरा और नमक मिलाएं.

देसी घी के इस तड़के में अब आप मखाना डाल दें और इसे लगातार हिलाते हुए आप इसे 5 मिनट भुनें.
मखाना तब तक रोस्ट करें जब तक ये अच्छे से क्रिस्पी ना हो जाए.
अब आप इसे एक बाउल में निकालकर रख लें और ठंडा होने के बाद खाएं.Sawan 2023 Vrat Recipe

नोट- आप इसे स्टोर भी कर सकती हैं और सावनभर जब आपका मन करें आप इसे खा सकते हैं. आप इस मखाना चाटा का भगवान को भी भोग लगा सकते हैं.

तो आप अगर शिव भक्त हैं और इस साल भोले भंडारी को खुश करने के लिए आप भी व्रत रख रहे हैं तो ये बनाकर अपने घर में आज ही रख लें. व्रत वाले दिन आप इसे खाएं और अपनी एनर्जी बढ़ाएं

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close