
असम मे डॉ रमन बोले-कांग्रेस अवसरवादी संगठन,केरल में CPM के विरुद्ध, तो बंगाल में CPM के साथ,यही कांग्रेस का चरित्र है
डिब्रूगढ़-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस अवसरवादी संगठन है, सत्ता के लिए वह उन दलों से भी गठबंधन कर लेता है जिसका वो विरोध करता रहा है। कांग्रेस केरल में CPM के विरुद्ध चुनाव लड़ रहा है तो बंगाल में CPM के साथ मिलकर चुनाव…