डॉ.संजय अलंग ने किया प्रारूप का प्रकाशन..पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने लिया फार्म…जमा नहीं हुआ नामांकन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर—प्रारूप 1 प्रकाशन के साथ ही निर्वाचन सूचना जारी कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र 4 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे। नाम वापसी का काम 8 अप्रैल तक होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने गुरूवार को प्रारूप.1 में लोकसभा निर्वाचन 2019 की सूचना का प्रकाशन किया। प्रारूप में निर्वाचन की सूचना जारी कर कलेक्टर ने बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 को दिया जा सकता है। रिटर्निंग अधिकारी की अनुपस्थिति में अभ्यर्थी सहाययक रिटर्निंग अधिकारी बी.एस.उइके को 28 मार्च से 4 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                 कलेक्टर ने बताया कि अवकाश के दिन को छोड़कर निर्धारित तारीख को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय कलेक्टर में  प्रारूप जमा किया जाएगा। नाम निर्देश पत्र की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। अभ्यर्थी अपना नाम वापस 8 अप्रैल तक ले सकेंगे। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान की कार्रवाई होगी।

दो अभ्यर्थियों ने लिया फार्म

प्रारूप जारी होने के बाद पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म खरीदा। पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने फार्म जमा नहीं किया। आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी रामफल मांडरे पिता नोहर मांडरे निवासी चिल्हाटी पोस्ट मोपका और श्याममूरत कौशिक पिता मीतलाल कौशिक निवासी ग्राम ढनढन तखतपुर स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया।

close