लोफ़ंदी में गुरुकुल विद्यापीठ का निर्माण करेगा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । संजीवनी ऑडिटोरियम  मैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार  मंच  छत्तीसगढ़ प्रांत की एक बैठक रविवार को रख़ी गई । इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया एवं   गुरुकुल विद्यापीठ का निर्माण का लक्ष्य रखा गया । जिसमें बालक एवं बालिकाओं की अलग-अलग छात्रावास की भी व्यवस्था रहेगी  एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पेड़ पौधे लगाए जाएंगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे उस स्थान एवं उसके आसपास के गांव की बच्चों का अच्छी परवरिश एवं पढ़ाई होगी । इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम लोफैंदी के सरपंच एवं उपसरपंच को मंच के संरक्षक  डॉ विनोद तिवारी  एवं  अध्यक्ष  पंडित ईश्वर प्रसाद पाठक द्वारा जमीन  हेतु एक आवेदन प्रस्तुत किया गया  । जिसे  सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा  सहर्ष स्वीकार किया गया  एवं ग्राम सभा में  प्रस्ताव के पारित होने के बाद  जमीन उपलब्ध कराने की  आश्वासन दिया  गया  । इस अवसर पर संरक्षक  डॉ विनोद तिवारी , राकेश तिवारी, अध्यक्ष ईश्वर पाठक, उपाध्यक्ष श्रीमती शेफाली घोष, निर्मल कुमार घोष , सह सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी , प्रभा तिवारी , माया कपाले  , जयंत सरकार , रामदयाल निर्मलकर , जय जय राम लॉफैंदी गांव के सरपंच रामाधार , उपसरपंच प्रेम देवांगन आदि उपस्थित रहे।

close