मामूली विवाद पर…शिक्षकों ने स्कूल में जड़ा ताला…12 दिनों से नहीं खुला स्कूल…भटक रहे बच्चे…डीईओ को जानकारी नहीं

BHASKAR MISHRA
6 Min Read
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)—शिक्षक से विवाद होने और  ग्रामीणों पर पुलिसिया कार्यवाही नही होने से नाराज शिक्षक ने स्कूल बन्द कर दिया। दबाब में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। बावजूद इसके स्कूल नहीं खोला जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षक का जिला शिक्षा विभाग में पदस्थ रसूखदार है। इसलिए सरपंच के प्रयास के बाद भी स्कूल अभी तक बन्द है।
 मुंगेली विकासखण्ड के केशरूवाडीह स्थित प्राथमिक स्कूल को शिक्षकों ने ग्रामीणों से मामूली विवाद को लेकर पिछले 12 दिनों से बन्द कर दिया है। नाराज शिक्षकों का आरोप है कि उपद्रव करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं कर रही है। जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तब तक स्कूल नहीं खोला जाएगा। दूसरी तरफ 12 दिनों से स्कूली बच्चे ताला लटका देखकर रोज घर लौट रहे हैं।
 
मामूली विवाद पर शिक्षकों ने बन्द किया स्कूल
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केशरूवाडीह स्थित प्राथमिक स्कूल पिछले 12 दिनों से  बन्द है। सरपंच सविता साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत केशरूवाडीह के प्राथमिक शाला के शिक्षक शाला समय में बच्चें स्कूल रोज आते हैं। स्कूल नहीं खुलने के कारण कुछ देर बाद घर लौट जाते हैं। अथवा इधर उधर भटकते रहते हैं। समहिला सरपंच ने बताया कि बच्चे के पालक रिती साहू और दूजराम साहू  का स्कूल में पदस्थ शिक्षक सूरज कुर्रे के साथ विवाद हो गया। 
 
 
दोनों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई 
मामले की जानकारी पुलिस  तक पहुंची। पुलिस ने  दोनों युवकों को थाना लेकर गयी। दोनों के खिलाफ  151 के तहत अपराध दर्ज किया। कार्यवाही के बावजूद शिक्षक स्कूल आना बंद कर दिया।स्कूल बंद होने से प्रतिदिन बच्चें तैयार होकर पालकों के साथ बच्चे स्कूल तो जाते हैं। लेकिन कुछ देर बाद घर लौट आते हैं। ऐसा सिलसिला पिछले 12 दिनों से चल रहा है। 
 
 
पालकों में भारी नाराजगी
ग्रामीण पिल्लूराम साहू, रिती साहू, दुजराम साहू ने बताया कि स्कूल में शिक्षक समय पर नही आते हैं। जो शिक्षक देर सबेर आते भी है कुछ घण्टे बाद यानि समय से पहले चले जाते है। बच्चों को ठीक से पढ़ाई भी नही हो रही है । मामले को लेकर अभिभावक  शिक्षकों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान शिक्षक सूरज कुर्रे का  पालकों और ग्रामीणों के साथ विवाद हो गया।
 
 
मामूली धारा को लेकर नाराजगी
घटना दिनांक को शिक्षक सूरज कुर्रे ने पुलिस से रिती साहू और दुजराम साहू के ऊपर कार्यवाही किए जाने की शिकायत किया। शिक्षक इस बात को लेकर अड़ गए कि जब तक ग्रामीणों पर पुलिस बड़ी कार्यवाही नही करती है। तब तक वे स्कूल नही जाऐंगे।  इसी बात को लेकर पिछले 12 दिनों से स्कूल में ताला लटका हुआ है ।
योजनाओं का लाभ नही मिल रहा
छत्तीसगढ् सरकार  का प्रयास है कि शासकीय योजनाओं का लाभ सभी को मिले। स्कूल बन्द होने से सरकार के प्रयास से बच्चों को दिया जाने वाला नि:शुल्क पुस्तक, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन, छत्तीसगढी ओलम्पिक आदि पर प्रभाव पड़ा है। जिन योजनाओं का लाभ स्कूल के प्राथमिक शाला के बच्चों को प्राथमिक स्तर पर मिलना था …शिक्षकों की हठधर्मिया के कारण बच्चों को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते पालकों में भारी नाराजगी है। 
अधिकारी निभा रहे है रिश्तेदारी
मामले में बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों का विवाद ग्रामीणों से हुआ है। उनके रिश्तेदार  विभाग के उच्चपदों पर हैं। रसूखदार रिश्तेदारों से संरक्षण होने के कारण शिक्षकों में नात ग्रामीणों का भय है और ना ही बच्चों के भविष्य की चिंता है। यही कारम है कि स्कूल पिछले 12 दिनों से एक मामूली विवाद को लेकर बन्द है। सरपंच ने भी स्कूल बंद होने की जानकारी उच्च अधिकारीयों को दी है। बावजूद इसके ना तो इस मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है और ना ही शिक्षक ही कार्रवाई को लेकर चिंतित ही हैं।
शिक्षकों में विवाद का भय
विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा मण्डलोई ने बताया कि वाद विवाद और मारपीट की घटना के बाद शिक्षकों में नाराजगी है। पुलिस कार्रवाई नहीं होने से सभी शिक्षक  भयभीत हैं। किसी प्रकार के विवाद से बचने को लेकर शिक्षक स्कूल नही जा रहे है।
विवाद और स्कूल बन्द होने की जानकारी नहीं
जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा राजपूत ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मही है कि 12 दिनों से स्कूल बंद है। बीईओं से जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी। जो भी स्थिति परिस्तथिति है उसे समजने का प्रयास किया जाएगा।
close