CG-अवैध धान के आवक को रोकने 20 चेकपोस्ट पर 193 अधिकारी कर्मचारी की लगी ड्यूटी

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी किया जाना है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए 20 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में 193 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।जिसमें में चेक पोस्ट बगुरकेला में 11, सपघरा में 11, करडेगा में 11, कस्तुरा में 9, मकरीबंधा में 09, पितपुर में 09, सुखरापारा में 09, लवाकेरा में 09, गढ़वा मुण्डा सिंगबहार में 09, माटीपहाड़ छर्रा में 09, सुण्डरू में 09, बनखेता भेलवा में 09, तालड़ा जबला में 09, पेरवाआरा में 09, दुर्गापारा में 14, चम्पा में 12, डड़गांव में 09, लोदाम में 09 सकरडेगा में 09 एवं भलमण्डा में 09 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिन्हें सुबह 7 बजे से 3 बजे, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे एवं रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक  तीन पालियों में विभाजित ड्यूटी लगाया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कलेक्टर अग्रवाल ने सभी को निर्देशित किया है कि चेकपोस्ट में बिना अनुमति के धान लाते हुए पाये जाने पर संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना प्रदान करें जिसके आधार पर नियमानुसार प्रकरण निर्मित कर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा के आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी परिवर्तित की जा सकेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close