कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए लगी शिक्षकों की ड्यूटी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।कोरोना में शिक्षकों की एक और ड्यूटी लगाई गई है। इस बार होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कराने वाले को कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी में लगाया गया है। वे आयुष अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद शिक्षकों की कई तरह की ड्यूटी लगाई जा रही है। वर्तमान में वैक्सीनेशन और कांटेक्ट ट्रेसिंग में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद अब वो होम इसोलेशन में रहकर जो लोग इलाज करवा रहे हैं उनकी देखभाल के लिए ड्यूटी लगाई गई है।दरअसल स्वास्थ्य अमले की कमी के कारण होम आइसोलेशन वालों को बेहतर उपचार और मार्गदर्शन नहीं मिलने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी वजह से यह काम शिक्षकों को सौंपा गया है। इसके लिए विशेष निगरानी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहां आयुष चिकित्सा अधिकारियों के साथ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close