ई-रिक्शा पर शहर में निकले अमर अग्रवाल

Chief Editor
2 Min Read

amar_agrawal_indexबिलासपुर-छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल एवं भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल की विभिन्न योजनाओं सहित ई-रिक्शा सहायता के तहत् 20 सितंबर को नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर पी. दयानंद की विशेष उपस्थिति में 23 ई-रिक्शा का वितरण किया गया।नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल एवं कलेक्टर पी.दयानंद ने रिक्शा प्राप्त करने वाली महिलाओं हीरा कश्यप एवं संतोषी साहू एवं शकुंतला पाटिले के ई-रिक्शा में बैठकर शहर का भ्रमण किया।भ्रमण के बाद उन्होंने तीनों महिलाओं को 100-100 रूपये पारिश्रमिक भी दिया।वाणिज्यिक कर मंत्री एवं कलेक्टर को चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्होंने छ.ग. शासन कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत् ड्राइवर एवं मैकेनिक का प्रशिक्षण 500 घंटे का महिला आई.टी.आई. से प्राप्त किया था।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

                                        हीरा कश्यप ने बताया कि वे विगत् 1 वर्ष से 250 रू. प्रति दिन के किराये पर ई-रिक्शा लेकर चलाती थी।अब श्रम विभाग से ई-रिक्शा सहायता योजना मिलने के कारण स्वयं मालिक बनकर प्रतिमाह 15000 हजार रू. आमदनी करेगी एवं इस आमदनी से अपने घर-परिवार का गुजारा करेगी। हीरा कश्यप परित्यक्ता महिला है और स्वयं रोजी-मजदूरी करके अपने दो बच्चों को लालन-पालन कर रही है।अब वह परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी ई-रिक्शा चलाकर उठायेगी।

close