प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समय दी गई गिरफ्तारी का असर,सप्ताह में तीन दिन बिलासपुर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट 31 अक्टूबर से

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।केंद्र सरकार और अलायन्स एयर ने विंटर शेडूल में सप्ताह में तीन दिन मंगल वार, गुरुवार,शनि वार बिलासपुर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट ३१ अक्टूबर से चलाने की घोषणा की है। जबकि बिलासपुर प्रयागराज सेवा भी इन्ही तीन दिनों में जारी रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा बिलासपुर से दिल्ली जबलपुर होकर चलने वाली फ्लाइट अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी अर्थात सोमवार को कोई भी फ्लाइट नहीं होगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि प्रधान मंत्री के कार्यक्रम के समय दी गई गिरफ्तारी का असर हुआ है और इस निर्णय का स्वागत है।

गौरतलब है कि हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति लगातार बिलासपुर से देश की चारो दिशाओं में महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग करती रही है। हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिलासपुर में दौरा हुआ था तब समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था।

परन्तु समय न मिलने पर विरोध स्वरूप 35 सदस्यों ने गिरफ्तारी दी थी। आज बिलासपुर से दिल्ली की सप्ताह में तीन दिन सीधी उड़ान की घोषणा को सही तो बताया परन्तु कहा कि यह सीधी उड़ान सातों दिन होनी चाहिए और जबलपुर प्रयागराज उड़ान के शेड्यूल को बिना प्रभावित किये। अभी सप्ताह में एक दिन कोई फ्लाईट नहीं होगी और प्रयागराज जबलपुर और दिल्ली तीनों जगहो के लिये उड़ानों में एक-एक दिन की कमी आ रही है।

इसी तरह हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर से हैदराबाद, बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से मुंबई तक भी सीधी उड़ान की मांग दोहराई तथा कहा गया है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को पुनः उड़ान 5 योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

विन्टर शेड्यूल के अनुसार दिल्ली से बिलासपुर सीधी फ्लाईट सुबह 9ः00 बजे उड़कर 11ः15 बजे केवल 2ः15 घंटा में बिलासपुर उतर जायेगी। लौटते समय यही फ्लाईट दोपहर 3ः15 पर बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 5ः25 को दिल्ली में उतर जायेगी अर्थात् जाते समय 5 मिनट समय कम ही लगेगा।

इस उड़ान के कारण प्रयागराज उड़ान के समय भी परिवर्तन है, वह अब 11ः45 पे बिलासपुर से उड़कर 13 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और 13ः30 पर वहा से उड़कर दोपहर 14ः45 बिलासपुर वापस आ जायेगी। यही हवाई जहाज फिर दिल्ली जायेगा। बिलासपुर दिल्ली व्हाया जबलपुर का समय पहले जैसा ही रखा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close