छात्रा की मौत पर पुलिस कप्तान की आपात बैठक…अधिकारियों को जमकर फटकारा…कहा.अब होगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सेदरी सेन्दरी स्थित ब्लैक स्पॉट में सड़क दुर्घटना को लेकर आपात बैठक किया। आपात बैठक के दौरान पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने लापरवाही को लेकर सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को जमकर फटकारा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 ब्लैक स्पॉट सेदरी थाना कोनी में 22 मार्च की सुबह सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत को लेकर पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। साथ ही घायल दूसरे छात्र के प्रति संवेदना भी जाहिर किया है।

 जानकारी देते चलें कि सेन्दरी स्थित ब्लैकर स्पाट को लेकर पदभार लेने के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मार्ग निर्माण में तकनीकी त्रुटि को लेकर निर्माण एजेंसी को सुधार और सुरक्षा को लेकर पत्राचार किया।

बावजूद इसके निर्माण एजेंसियों ने कप्तान के पत्र को गंभीरता से नहीं लिया। और बताए गए ब्लैक स्पाट पर सड़क हादसा के दौरान  एक छात्रा की मौत हो गयी। और दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर के बाद रजनेश सिंह दुख जाहिर करते हुए तत्काल निर्माण एजेंसियों को आपात बैठक में बुलाया।

बैठक में सड़क निर्माण एजेंसी NHAI प्रबंधक तकनीकी राजेश्वर सूर्यवंशी, इंजीनियर गौरव शुक्ला, इंजीनियर विमल शर्मा, अदानी ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर सुकांता बसक, पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारी संतोष भगत, इंजीनियर लक्ष्मीकांत कश्यप तथा यातायात प्रभारी एडिशनल एस०पी० नीरज चंद्राकर, (यातायात) डी०एस०पी० संजय साहू, सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे शामिल हुए।

 पुलिस कप्ता ने अधिकारियों के साथ जिले के सभी “ब्लैक स्पॉट” की फाइल का सूक्ष्म अवलोकन किया। साथ ही ब्लैक स्पॉट सेदरी चौक की त्रुटि पूर्ण और खतरनाक बतया। बैठक में सड़क निर्माण एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुए कप्तान ने सड़क दुर्घटना को रोकने तत्काल उपाया का निर्देश दिया।

पुलिस कप्तान ने कहा कि यदि समय पर इन त्रुटियों को दूर कर दिया जाता तो शायद इंजीनियरिंग की छात्रा हमारे बीच में होती। निश्चित रूप से बहुत बड़ी क्षति है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो।  प्रकरण की बारीकी से हर पहलू पर जांच किया जाए। जांच में दोषी पाए जाने पर एजेंसी या अधिकारियों को बक्शा नहीं जायेगा।

close