संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन के खिलाफ कर्मचारियों का आंदोलन जारी

Shri Mi
2 Min Read

अमेठी। यूपी के अमेठी में शनिवार को संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के खिलाफ कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहा। इस दौरान सपा के विधायक राकेश सिंह के साथ कई गांवों के प्रधान भी शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल के खिलाफ की गई कार्रवाई द्वेषपूर्ण ढंग की है। इस कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाए, वो कम है। जब तक कर्मचारियों को इंसाफ नहीं मिलेगा, मैं उनकी लड़ाई में शामिल रहूंगा।

इससे पहले राकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस को निलंबित कर सभी सेवाओं पर रोक लगाने के खिलाफ शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा था।

गौरतलब है कि अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को दिव्या शुक्ला नामक एक महिला मरीज की मौत के बाद 17 सितंबर को निलंबित कर दिया गया था। महिला रोगी को 14 सितंबर को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस मामले में उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिए थे। जिसके बाद अस्पताल को ‘सीज’ करते हुए पंजीकरण निलंबित कर दिया गया था। संजय गांधी अस्पताल का संचालन दिल्ली स्थित संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट करता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close