Employment news- 5वीं, 8वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

Employment news/अगर 5वीं और आठवीं पास है, तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. छत्तीसगढ़ राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन फाॅर्म जमा किए जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 9 अक्टूबर 2023 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 112 खाली पदों के लिए प्राधिकरण ने योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

खाली पदों में 80 पद सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोसेस राइटर के, 30 पद आदेशिका वाहक के, 1 पद अनुवादक के और और 1 पद ड्राइवर के हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में ही करना होगा. अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.

ये मांगी गई योग्यता/Employment news

अनुवाद पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोसेस राइटर पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थी को आठवीं पास होना चाहिए. आदेशिका वाहक पदों के लिए पांचवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा – इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं के उम्र 18 वर्ष के 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेंट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई हैं.

इस पते पर भेजें आवेदन पत्र/Employment news

उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक सेवा मार्ग, एसबीआई एटीएम के सामने, छत्तीसगढ़ 495001 पर भेज सकते हैं. स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 शाम 05:00 बजे है. अन्य मोड में जमा किए गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे.

CGSLSA Recruitment 2023 Notification pdf

क्या है चयन प्रक्रिया

इन विभिन्न पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. एग्जाम का पैटर्न प्राधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इस भर्ती से संबंध अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.Employment news

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close