EPFO NEWS: PF कर्मचारियों के अकाउंट में इस दिन आएगी ब्याज की रकम,यूं ट्रांसफर करें पैसा

Shri Mi
3 Min Read

EPFO NEWS- ब्याज का फायदा करीब 6 करोड़ लोगों को होना संभव माना जा रहा है। दूसरी ओर सरकार ने आधिकारिक तौर पर ब्याज भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में जल्द का दावा किया जा रहा है। ईपीएफ खाते में कितना पैसा आया, यह चेक करने के लिए आपको कहीं भी धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईपीएफ अकाउंट में आएगी मोटी रकम

सरकार ने जो 8.15 फीसदी ब्याज देने की घोषणा की है, उसे जानना बेहद जरूरी है। आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि कितनी रकम ब्याज के रूप में अकाउंट में भेजी जाएगी, जिसे कैलकुलेशन को सही से समझना होगा। पीएफ कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में अगर 6 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर 8.15 फीसदी के हिसाब से ब्याज के तौर पर करीब 50,000 रुपये का ट्रांसफर होंगे।

इसके अलावा आपके ईपीएफ अकाउंट में अगर 7 लाख रुपये जमा हैं तो ब्याज के रूप में करीब 58,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने की जरूरत होगी। 8 लाख रुपये ईपीएफ खाते में पड़े हैं तो ब्याज के रूप में 66,000 रुपये डालने की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको पीएफ की रकम चेक करने के लिए आपको कहीं भी धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी।

ईपीएफ खाते में यूं ट्रांसफर करें पैसा

पीएफ कर्मचारियों के खाते में कितना पैसा आया, यह चेक करने के लिए कहीं भी चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं होगी। रकम चेक करने के लिए आपको प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा पीएफ कर्मचारियों को ईपीएफ वेबसाइट पर जाना होगा, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है।

नई दिल्लीः पीएफ कर्मचारियों की अब बल्ले-बल्ले होने जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार अब जल्द ही ब्याज की रकम अकाउंट में ट्रांसफर करने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार ने वित्तीय साल 8.15 फीसदी ब्याज देने का ऐलान कर रखा है, जिसका सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। कोरोना काल से यह तीसरा साल है, जब केंद्र सरकार ने बढ़ाकर ब्याज देने की घोषणा कर की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close