Exam-कक्षा 9वी से 12वी तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी,इस दिन से शुरू होगी परीक्षाए,शासन से ये निर्देश जारी

Shri Mi
2 Min Read
pre board, cgbse, cg board, chhattisgarh, date

रायपुर। रायपुर।स्कूल शिक्षा विभाग ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा और कक्षा 9वी तथा कक्षा ग्यारहवीं परीक्षा के वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में पत्र जारी किया है.पत्र में उल्लेख है कि प्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा नवमी से 12 वीं स्तर की अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जाने के संबंध में निम्न शर्तों के अधीन स्वीकृति दी जाती है। जिनमें प्रमुख शर्तों में मंडल द्वारा नवमी से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा और कक्षा 9वी से कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार कर मुद्रित किए जाएंगे। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाएं शासकीय शालाओं के लिए आयोजित होंगी। उत्तर पुस्तिका स्थानीय स्तर पर और उनका मूल्यांकन स्थानीय स्तर पर होगा। जिसकी व्यवस्था मंडल द्वारा नहीं की जाएगी ।कक्षा नौवीं से बारहवीं तक मंडल द्वारा कक्षा नवमी के छात्रों से ₹80 और ग्यारहवीं के छात्रों से ₹100 प्रति छात्र।

Exam-कक्षा 9वी से 12वी तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी,इस दिन से शुरू होगी परीक्षाए,CLIK HERE FOR EXAM TIME TABLE AND INSTRUCTION

कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के छात्रों से ₹50 प्रति छात्र की दर से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राशि प्राप्त की जाएगी।भाषा विषय के प्रश्न पत्रों को छोड़कर बाकी सभी प्रश्न पत्र हिंदी में मुद्रित किए जाएंगे। मंडल द्वारा उन सभी विषयों के प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे।जिनमें विषयों में 500 से अधिक छात्रों की संख्या है और नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम के सभी प्रश्न पत्र मंडल द्वारा तैयार किए जाएंगे। मंडल द्वारा समय सारणी अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाएं 9 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 2 पालियो में आयोजित होंगी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close