संकल्प जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं मे प्रवेश हेतु परीक्षा आज तीन केन्द्रों में सम्पन्न

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर। जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 116 सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में तीन केन्द्रों में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल 1941 परीक्षार्थी परीक्षा दियें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय जशपुर में कांसाबेल, बगीचा, पत्थलगांव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं संकल्प पत्थलगांव में आवेदन पत्र जमा करने वाले 871 परीक्षार्थी बैठें।

इसी तरह स्वामी आत्मांनद नवीन आदर्श उ.मा.विद्यालय जशपुर केन्द्र में फरसाबहार, जशपुर, मनोरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं संकल्प जशपुर में आवेदन पत्र जमा करने वाले 726 परीक्षार्थी बैठें। परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.विद्यालय गम्हरिया में दुलदुला, कुनकुरी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं संकल्प कुनकुरी में आवेदन पत्र जमा करने वाले 344 परीक्षार्थी बैठें।

परीक्षा का आयोजन आज प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक हुआ। परीक्षा उपरान्त केन्द्र में ही मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया गया एवं शाम को परीक्षा परिणाम केन्द्र के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। कांऊसलिंग के लिए अलग से सूचना दी जायेगी।

नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 03 बालक एवं 02 बालिका पहाडी़ कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के होगें। संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 18 छात्र एवं 18 छात्राओं , संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं ,को प्रवेश दिया जायेगा।

संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी ,नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है।

प्रवेश पत्र बिना प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी । प्रवेश परीक्षा उपरान्त उसी दिन प्राप्तांक की जानकारी परीक्षा केन्द्रो के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है । प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची जिले के लिए नियमानुसार आरक्षण रोस्टर के आधार पर तैयार की जायेग।

तत्पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध तीन अभ्यर्थियों को कांउसलिंग के लिए बुलाया जायेगा । परीक्षा परिणाम की जानकारी जशपुर जिले के वेबसाईट https://jashpur.nic.in में देखी जा सकती है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close