शर्तों पर ही कालेज खोलने की छूट..कलेक्टर का आदेश..गाइड लाइन का करना होगा पालन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाॅल पालन करने की सूरत में ही काॅलेज खोलने की अनुमति मिलेगी। कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी लोगो को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। लापरवाही लोगों को भारी पड़ेगी।जिला प्रमुख कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी को कोरोना प्रोटोकाल का गंभीरता के साथ पालन करने को कहा है। डॉ. मित्तर ने कालेज प्रबंधन के लिए विशेष आदेश जारी कर सख्त निर्देश दिया है। आदेश में बताया गया है कि समस्त कालेजों को बन्द रखा जाए।
 
         एक दिन पहले जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नए आदेश में कहा गया है कि जिले में स्थित सभी काॅलेजों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा। शर्तों के अनुसार शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति होगी। 
 
close