EXICE Archive
23 Jun 2022
आबकारी की कार्रवाई..दस लीटर शराब बरामद.. 150 किलोग्राम लहान जब्त..आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—- जिला प्रमुख डॉ. सारांश मित्तर के विशेष निर्देश पर आबकारी टीम ने चलाकर कोचियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि अभियान के दौरान आबकाटी टीम ने चकरभाटा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से शराब और लहान बरामद किया है।
15 Mar 2022
पुलिस और आबकारी की छापामार कार्रवाई..60 लीटर शराब बरामद..भारी मात्रा में लहान भी जब्त

बिलासपुर—-कोनी पुलिस ने ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए जलसो मे पांच आरोपियों के कब्जे से 54 लीटर कच्ची महुआ शराब और 60 किलोग्राम लहान बरामद किया है। पकड़े गए पांचों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोनी पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए जलसो गांव
29 Jan 2022
संयुक्त टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई..कोटा में 71 लीटर शराब बरामद..लहान जब्त..चार गिरफ्तार

बिलासपुर—-कोटा पुलिस ने क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने वालों खिलाफ ब़ड़ी कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को भारी मात्रा में लहान और शराब बरामद किया गया है। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण रोहित झा से मिली
04 Dec 2021
आबकारी उपायुक्त ने बताया..तीन दिनों में 6 अलग अलग ठिकानों पर धावा..भारी मात्रा में शराब जब्त

बिलासपुर—-आबकारी विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर शराब का जखीरा बरामद किया है। कुल 6 प्रकरणों की कार्रवाई में सैकड़ों किलोग्राम लहान भी जब्त किया गया है। सभी मामलों में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि लगातार मुखबीर
02 Dec 2021
भारी मात्रा में लहान और शराब बरामद..आबकारी टीम की कार्रवाई..आरोपी दिल सिंह जेल दाखिल

बिलासपुर—आबकारी विभाग की टीम ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित दो अलग अलग गांव में छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। इसके अलावा लहान भी जब्त किया गया है। आबकारी टीम ने ज्ञात और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी की गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
15 Nov 2021
भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद..लहान भी जब्त..आबकारी ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर—- आबकारी विभाग की टीम ने मगरउछला चकरभाठा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। मौके से टीम ने भारी मात्रा में 50 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया है। इसके अलावा करीब एक हजार किलोग्राम लहान भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। आबकारी
31 Oct 2021
आबकारी विभाग का फरमान..5 लीटर से अधिक शराब रखने पर कार्रवाई…मदिरा प्रेमियों में मायूसी

बिलासपुर— आबकारी मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर अब पांच लीटर से अधिक शराब रखने और बेचने पाबंदी लगा दिया है। प्रदेश के किसी कोने में कोई भी यदि पांच लीटर से अधिक शराब रखते पाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी। आबकारी विभाग ने शऱाब रखने और बेचने के नियमों जरूरी बदलाव किया है।
25 Oct 2021
आबकारी विभाग की प्रमोशन सूची जारी..आशीष दारोगा से सहायक जिला आबकारी पद पर पदोन्नत

बिलासपुर—-हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई और निर्देश के मद्देनजर वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग ने एकल पदोन्न्त सूची जारी किया है। जिला सहायक आयुक्त आबकारी विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक आशीष सिंह को जिला सहायक आबकारी अधिकारी बनाया गया है। आशीष सिंह सहायक आयुक्त आबकारी विभाग बिलासपुर में ही पद संभालेंगे। आशीष सिंह के
26 Sep 2021
आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई…तीन हजार किलो लहान बरामद..102 लीटर शराब जब्त

बिलासपुर— जिला आबकारी टीम ने पचपेढ़ी थाना के बेल्हा गांव में कोचियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 हजार किलोग्राम से अधिक लहान और 102 लीटर शराब जब्त किया है। मामले में कुल तीन प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया
30 Aug 2021
आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई..भारी मात्रा में शराब बरामद…2000 किलोग्राम लहान जब्त..

बिलासपुर—जिला आबकारी ने बड़ी कार्रवाई कर चकरभाठा थाना क्षेत्र कुऑ और नगाराडीह गांव में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 25 लीटर महुआ शराब और करीब 2000 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया है। टीम ने शराब का जखीरा भी जब्त किया है। कार्रवाई से क्षेत्र के कोचियों में जमकर हड़कम्प है। जिला आबकारी
23 Jul 2021
18 लाख से अधिक लहान और शराब बरामद.. आबकारी टीम ने लगातार चलाया अभियान.. कोचियों में हड़कम्प..दर्जनों को भेजा गया जेल

बिलासपुर—- जिला आबकारी विभाग की टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए 1 जुलाई से 23 जुलाई के बीच कुल 58 मामलों में कार्रवाई की है। इसी बीच टीम को भारी सफलता मिली है। कुल 390 लीटर से अधिक शरब के अलावा 15250 किलोग्राम लहान जब्त करने में सफलता मिली है। बरामद सामान की कीमत 18
19 Jun 2021
तीन साल बाद पकड़ाया आबकारी सुपरवाइजर .लाखों रूपए लेकर था फरार.सिंगरौली में गिरफ्तार

बिलासपुर—- पुलिस ने तीन साल पहले सरकार का लाखों रूपए लेकर फरार आरोपी को सिंगरौली मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुपरवाइजर का नाम भरत भुवन सिंह है।आरोपी को गिरफ्तारी के बाद आईपीसी की धारा 406, 408 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। तारबाहर पुलिस के अनुसार 12 मई 2018
29 Jan 2021
VIDEO-देखें कहा हुई..आबकारी टीम की 1 साथ 3 ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई..भारी मात्रा में शराब की जब्ती और हजारों किलोग्राम लहान बरामद

बिलासपुर— जिला आबकारी टीम की बैक टू बैक एक साथ लगातार कार्रवाई से कोचियों में दशहत है। जिला आबकारी उपाय़ुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है। सहायक आयुक्त टी.पी.भूसाखरे के मार्ददर्शन में जिले की छापामार टीम ने चिल्हाटी, कोटा के लोकबन्द और तखतपुर स्थित गांव धूमा में
02 Jan 2021
शराब दुकानों के खुलने-बन्द होने के समय में फेरबदल.प्रशासन का फरमान ..अब रात्रि 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें

बिलासपुर—- जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर जिले में शराब दुकान संचालन में आंशिक परिवर्तन किया है। अब शराब दुकाने सुबह एक घंटा देर से खुलेंगी और रात्रि 9 की जगह 10 बजे बन्द होंगी। जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर जिले की शराब दुकान खोलने और बन्द करने को लेकर आंशिक
24 Nov 2020
तखतपुर और कोटा वृत में आबकारी की कार्रवाई..300 किलो लहान 85 लीटर शराब जब्त..पकड़े में आए फरार आरोपी

बिलासपुर— आबकारी टीम ने व्यापक कार्रवाई के दौरन तखतपुर क्षेत्र के दो अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में लहान और हाथभठ्ठी शराब जब्त किया गया है। इस दौरान आबकारी टीम ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम ने कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर के निर्देश और आबकारी उपायुक्त नीतू
22 Nov 2020
भनवारटंक में गांजा तस्कर गिरफ्तार .2 कोचिया भी पकड़ाए..सामान जब्त

बिलासपुर—- कोटा बेलगहना पुलिस ने भनवारटंक के पास गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध तरीके से शराब की बिक्री करते दो आरोपियों को शराब की अवैध बिक्री करते पकड़ा गया है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। जबकि दोनों कोचियों
07 Nov 2020
अलग अलग ठिकानों में आबकारी का छापा..120 किलो लहान,20 लीटर शराब जब्त..महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—-जिला प्रमुख कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के निर्देश पर कोचियों के खिलाफ मस्तूरी और बिल्हा वृत में आबकारी की टीम ने कार्रवाई की है।इस दौरान आबकारी टीम ने महुआ लहान समेत भारी मात्रा में हाथभठ्ठी शराब बरामद किया है। आरोपियों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। आबकारी उपाय़ुक्त नीतू नोतानी ठाकुर
21 Oct 2020
कानून ने भी कह दिया..जोगी नकली आदिवासी..बोले आबकारी मंत्री..महुआ फूल सेनेटाइजर निर्माण की होगी जांच.. भाजपा सरकार बेचती थी नकली शराब

बिलासपुर—- आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा..अब तो कानून ने भी कह दिया जोगी नकली आदिवासी है। जब कानून ने कहा दिया तो हम भी कहेंगे जोगी नकली आदिवासी है। मरवाही रवाना होते समय अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि महुआ फूल से सेनेटाइजर निर्माण या आसवन और स्प्रीट खरीदने
03 Oct 2020
फूटा आबकारी मंत्री का गुस्सा..उड़े अधिकारियों के होश..लखमा ने कहा.. सुधर जाओ वरना लाइन से लगा दूंगा.. बताओ..क्या दें पत्रकारों जवाब..मानना ही होगा विधायक कलेक्टर का आदेश

बिलासपुर—- छत्तीसगढ़ भवन में उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की। आबकारी मंत्री ने अलग अलग समय में दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। लेकिन आबकारी महमके के साथ बैठक के दौरान मंत्री का गुस्सा देखते ही अधिकारियों के होश
15 Sep 2020
16 लाख का 200 किलो गांजा जब्त.. आबकारी टीम की कार्रवाई.. स्कार्पियों जब्त..1 आरोपी गिरफ्तार..दूसरा फऱार

बिलासपुर—- जीपीएम जिले के पेन्ड्रा वृत में स्कार्पियों से परिवहन करते भारी मात्रा में 16 लाख रूपए से अधिक कीमती करीब 200 किलों गांजा बरामद किया गया है। आबकारी उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गयी है।