अवैध शराब बिक्री के मामले में चार के ख़िलाफ़ कार्रवाई

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा ) । तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों एवं सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले पर अलग अलग 4 मामलो में 4 आरोपियों पर कार्यवाही की है। उनक़े ख़िलाफ़ 34(2)—-1, 34(1) क—-2, 36(च)—-1 आबकारी एक्ट के तहत मामला बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस से मिली ज़ानक़ारी के मुताब़िक जिले में अवैध आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा जिले मे लगातार निर्देश दिए जा रहे है । इसी तारतम्य में अवैध शराब बेटने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन में तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर 3 मामलों में 3 आरोपियों से करीबन 20 लीटर शराब बरामद किया गया । एक प्रकरण 34(2) आबकारी दो प्रकरण 34(1) आबकारी एक्ट एवम् 1 36(च) की कार्यवाही की गई ।
इन मामलों में काशीराम बघेल पिता सुंदर बघेल उम्र 50 वर्ष ग्राम हरदी तखतपुर से
14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रुपए ज़ब्त किए गए । उदय राम साहू पिता पुणे राम साहू उम्र 47 वर्ष से 20 पाव अंग्रेजी शराब गोवा कीमती 2400 सो रुपए एवं शराब बिक्री रकम 400 रुपये ज़ब़्त किए गए । मीना बघेल पति लालाराम बघेल उम्र 42 वर्ष निवासी हरदी थाना तखतपुर से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 200 रुपए ज़ब़्त किए गए ।इसी तरह गोपी किशन वर्मा पिता दिलावर वर्मा उम्र 21 वर्ष ग्राम बिरकोना 36(च) की कार्यवाही की गयी ।

close