Expensive Cricket Bat: रोहित शर्मा के बल्ले की कीमत कितनी

Shri Mi
2 Min Read

Expensive Cricket Bat।आज कल हर कोई क्रिकेट का दीवाना है।जल्द ही आईपीएल (IPL 2024)भी प्रारंभ होने वाला है।गांव की पिचों पर खेलते हुए भी खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे नामों को प्रेरणास्रोत मानकर खेलते नजर आते हैं। छोटे-छोटे मैदान से आवाज आई ही जाती है कि भाई विराट कोहली और रोहित शर्म की तरह बल्लेबाजी कर रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Expensive Cricket Bat।भारती टीम में हिटमैन के नाम से मशहूर और कप्तान की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा जिस बल्ले से रन बरसाते हैं उसकी कीमत ज्यादा नहीं है। रोहित शर्मा के बल्ले की कीमत 22,000 से 25,000 रुपये है। वे हमेशा इतने रुपये के बल्ले से ही खेलना पसंद करते हैं।

इसके अलावा भारतीय टीम के विराट कोहली की बात करें तो तो उनकी बल्ले की कीमत भी ज्यादा नहीं है। वे साल 2014 से ही MRF के बल्ले का इस्तेमाल करते हैं। बल्ले का वजन 1.1.kg से लेकर 1.26kg तक है। बल्ले की कीमत की बात करें तो 17,000 से लेकर 23,000 रुपये तक निर्धारित की गई है।Expensive Cricket Bat

हार्दिक पांड्या SG Player Edition English Willow Cricket Bat का उपयोग करते हैं। उनके साथ केएल राहुल और ऋषभ पंत भी SG Player Cricket Bat का इस्तेमाल करते हैं। इस बल्ले की कीमत की बात करें तो 35,000 रूपए से लेकर 47,000 रुपये तक है।

क्रिकेट जगत में 360 डिग्री के नाम से पहचान बना चुके हैं सूर्य कुमार यादव सबसे महंगे बल्ले से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। सूर्य कुमार यादव SS Cricket SKY Player Grade English Willow Cricket Bat का यूज करते हैं। इस क्रिकेट बल्ले की कीमत करीब 60,000 रुपये है।Expensive Cricket Bat

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close