
महिला एवं बाल विकास अधिकारी का अनशन समाप्त, रेडी-टू-ईट में अनियमितता पाए जाने पर दो स्व-सहायता समूह बर्खास्त व दो पर्यवेक्षक निलंबित
महासमुन्द- महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले का अनशन समाप्त हो गया है। श्री बोदले ने संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या मिश्रा और कलेक्टर डोमन सिंह के समक्ष अनशन समाप्त किया। श्रीमती मिश्रा ने कलेक्टर के कक्ष में उन्हें लस्सी पिलायी। इसी के साथ श्री बोदले का अनशन समाप्त हो गया। महिला एवं बाल…