कर्मचारियों को 113फीसदी डीए.

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । राज्य शासन के कर्मचारियों को अब 113 फीसदी मंहगाई भत्ता दिया जाएगा। इस सिलसिले में प्रदेश शासन के वित्त एवं योजना विभाग की ओर से  मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश  सरकार के कर्मचारियों को अब 113 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाएगा। यह भत्त उन्हे एक जनवरी  2015 से दिया जाएगा। बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का नगद भुगतान किया जाएगा। जिसकी गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी। बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का लाभ प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के साथ ही यू.जी.सी.,एआईसीटीई., कार्यभारित और आकस्मिकता कर्मचारियों को भी मिलेगा।प्रदेश के लगभग दो लाख 25 हजार शासकीय कर्मचारियों और 80 हजार पेंशनरों को एक जनवरी 2015 से इसका लाभ मिलेगा। इस निर्णय के क्रियान्वयन में राज्य शासन पर लगभग 326 करोड़ रूपए का अतिरिक्त व्यय आएगा।

केन्द्र सरकार की ओर से कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद से  छत्तीसगढ़़ के कर्मचारी  यहां भी इसी तरह की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे। वित्त विभाग का आदेश जारी होने के बाद अब उन्हे इसका लाभ मिल सकेगा।

close