इन थाना क्षेत्रों के बदमाशों की फाइल अपडेट..इतने गुण्डा और निगरानियों को सख्त निर्देश ..सुधर जाओ..अन्यथा जाना होगा जेल

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की अपराध और अफराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से असामाजित तत्वों में जमकर हलचल है। कप्तान के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण थाना स्तर तक गुण्डा और निगरानी बदमाशों की चेकिंग गतिविधियों तेज हो गयी है। बदमाशों की फाइल को लगातार अपडेट किया जा रहा है। साथ ही अवैध कार्यों से दूर रहने का निर्देश भी दिया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपराध और अपराधिक गतिवितियों पर अंकुश लगाने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना स्तर लगातार अनुशासनात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने सभी ग्रामीण थाना और चौकी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर गुण्डा, निगरानी बदमाशों समेत हिस्ट्रीशीट का रिकार्ड अपडेट किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने जानकारी दिया कि सभी ग्रामीण थाना और चौकी क्षेत्र के  गुण्डा निगरानी बदमाशों को किसी भी प्रकार के अवैध कार्य से  दूर रहने को कह ागया है। बदमाशों को कानून व्यवस्था का सम्मान करने को कहा गया है। हिर्री, बिल्हा, रतनपुर, कोटा, पचपेड़ी, सीपत, मस्तुरी, तखतपुर, चौकी बेलगहना, चौकी जूनापारा पुलिस ने समझाइस के बाद 15 निगरानी शुदा बदमाश और 54 गुण्डों को छोड़ा है।

close